Ferozepur News
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने पर्यावरण की रक्षा हेतू वृक्षारोपण किया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने पर्यावरण की रक्षा हेतू वृक्षारोपण किया
फिरोजपुर, 05.06.2022: आज “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, फिरोजपुर में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने पर्यावरण की रक्षा हेतू वृक्षारोपण किया। उनके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलबीर सिंह, श्री बी. पी. सिंह तथा मंडल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर संभव प्रयास अपनाने को कहा।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर करता है। अतः प्रकृति को बचाने के लिए अकेला व्यक्ति सक्षम नहीं है, अतः सभी लोग मिलकर यह संकल्प ले कि हर वर्ष एक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करेंगे, पानी, पेट्रोल, बिजली और अन्य प्राकृतिक संसाधनों को बर्बाद नहीं करेंगे, अपनी जीवन शैली को पर्यावरण के अनुकूल बनायेंगे, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे आदि, जिससे पर्यावरण पुनः हरा-भरा हो सकें।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस बार “विश्व पर्यावरण दिवस” का मूल विषय “केवल एक पृथ्वी (Only One Earth)” है। मंडल कार्यालय में वृक्षारोपण के पश्चात् मंडल चिकित्सालय तथा गार्ड एवं लोकोपायलट रनिंग रूम, फिरोजपुर के समीप स्थित हर्बल गार्डन में भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों आदि में वृक्षारोपण किया गया।