फिट इंडिया क्विज में डीसीएम इंटनैशनल के विद्यार्थियो का राज्य में प्रतियोगिता में चयन
फिट इंडिया क्विज में डीसीएम इंटनैशनल के विद्यार्थियो का राज्य में प्रतियोगिता में चयन
-देश भर के हजारो स्कूलो ने लिया था हिस्सा, पंजाब के 4 स्कूलो में शामिल हुआ डीसीएम इंटरनैशनल: अजलप्रीत-
फिरोजपुर, 23 फरवरी, 2022
मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफैयर्स एंड स्पोर्टस व स्पोर्टस आथार्टी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल ने एक बार फिर से राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन किया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के हजारो स्कूलो ने हिस्सा लिया था, जिसमें डीसीएम इंटरनैशनल ने पंजाब के 4 व देश भर के 360 स्कूलो में अपनी जगह बनाई है।
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की हैड स्पोर्टस अजलप्रीत शर्मा ने कहा कि पंजाब में सेमी-फाइनल-2 राऊंड के लिए केवल चार स्कूलो का चयन किया है, जिसमें डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल एक है। उन्होंने कहा कि फाइनल स्टेट राऊंड के लिए स्कूल के दो विद्यार्थी चयनित हुए है। जिनमें दसवी कक्षा की छात्रा खुशी और बाहरवी कक्षा का विद्यार्थी शिवम शामिल है।
प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि विद्यार्थियो को स्पोर्टस व फिटनैस में राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थी खेलो के इतिहास से परिचित हो सकेंगे। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियो के लिए खुली थी। स्कूल के स्पोर्टस अधिकारी किशोर कुमार ने विद्यार्थियो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।