Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल विद्यार्थियों ने अपनी कला के प्रदर्शन से स्कूल प्रांगण में “दिवाली फिएस्टा – 2021” के आयोजन में लगाए चार चाँद
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल विद्यार्थियों ने अपनी कला के प्रदर्शन से स्कूल प्रांगण में “दिवाली फिएस्टा – 2021” के आयोजन में लगाए चार चाँद
फिरोजपुर, 3.11.2021: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा , स्कूल की सरपरस्त श्री मति प्रभा भास्कर एवम स्कूल सचिव श्री मति डॉली भास्कर ने “दिवाली फिएस्टा – 2021” का उद्घाटन करते हुए सभी अध्यापको एवम विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं दी। “दिवाली फिएस्टा ” जहाँ एक ओर बुजुर्गो को समर्पित था वही दूसरी ओर प्रदुषण रहित दिवाली मनाने का संदेश इस कार्यक्रम के द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम का आरम्भ श्री मति प्रभा भास्कर, श्री मति डॉली भास्कर, श्री परमवीर शर्मा , प्रो ए के सेठी, श्री विपन शर्मा , श्री मति मनीषा सेठी के द्वारा शमा रोशन के साथ किया गया। इस पश्चात प्रशासक श्री विपन शर्मा के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया , जिसमे प्लेग्रुप के नन्हे मुन्न्हो से लेकर कक्षा सीनियर सेकेंडरी तक के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। प्लेग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत फैशन शो ने सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में कत्थक , भंगड़ा , लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के मुख्य प्रशासक श्री परमवीर शर्मा ने विद्यार्थियों को जहाँ अपने बुजर्गो का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया वही प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया और उनसे वायदा लिया कि इस बार दीयो की रौशनी के साथ दिवाली का त्यौहार मनायेगे।
इस अवसर पर स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उपस्थित मुख्य अतिथि श्री मति प्रभा भास्कर एवम श्री मति डॉली भास्कर की ओर से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डीन अकादमिक प्रो ए के सेठी के द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण आयोजकजनो को बधाई दी ओर विद्यार्थियों को भी बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए उनकी प्रशसा करके मनोबल बढाया।