Ferozepur News

चतुर्थ मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का पोस्टर जारी 

6 जून , 2021 को आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता 

चतुर्थ मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का पोस्टर जारी 
चतुर्थ मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का पोस्टर जारी 
6 जून , 2021 को आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता 
फ़िरोज़पुर 21 मई, 2021: प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं में शुमार मयंक फाऊंडेशन  की ओर से  चतुर्थ मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वार्षिक प्रतियोगिता का पोस्टर संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर अनिरुद्ध गुप्ता ने जारी किया ।
इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में  लॉकडाउन के समय में बच्चों व युवाओं को घर में बैठकर उनकी कलात्मक प्रतिभा में निखार लाना है। इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी 31 मई 2021 तक अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। संस्था के फाउंडर मेंबर डा. गजलप्रीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी संस्था इस साल भी ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा रही है। प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को घर से ही अपनी पेंटिंग संस्था को  शेयर करनी होगी। प्रतियोगिता की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। तब इसमें शहर के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता के दूसरे ही साल 2 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन  प्रतियोगिता में देश विदेश से 6600 प्रतिभागियों ने शिरकत की थी। मयंक के पिता दीपक शर्मा के अनुसार यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निःशुल्क  है, प्रतिभागियों  को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हर प्रतिभागी को ई-पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में पाँच कैटागरी  रखी गई है, पहली कैटागरी में कक्षा एक से तीसरी , दूसरी में कक्षा चौथी से पांचवीं, तीसरी मे छठी से 8वीं , चतुर्थ मे 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा ओपन केटागरी के तहत किसी भी आयु-वर्ग का प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के तहत कुल 50 आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में 20 जाने-माने शिक्षाविद् और प्रोफेशनल आर्टिस्ट शामिल होंगे। यह पेंटिंग प्रतियोगिता घर में बैठे स्टूडेंट्स के लिए करवाई जा रही है। पेंटिंग तैयार करते समय बच्चे अपने अभिभावकों की भी मदद ले सकते हैं  ताकि उनमें भी कला के प्रति रुचि पैदा हो सके।
संस्था के सचिव राकेश कुमार ने बताया की यह प्रतियोगिता टेलीग्राम एप पर आयोजित की जाएगी व प्रतिभागी अपनी पेंटिंग को टेलीग्राम एप पर अपलोड करेंगे । उल्लेखनीय है कि मयंक फाउंडेशन बच्चों में शिक्षा, खेलकूद और उनके मनोरंजन संबंधी अलग-अलग गतिविधियां करवाती है। इसके अलावा उनकी संस्था जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर करवाई जाने वाली गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button