Ferozepur News

रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट

रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट

रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट

फ़िरोज़पुर, 14.5.2021:रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 के डिस्ट्रिक्ट गवरनर विजय अरोड़ा के मार्ग दर्शन में रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट द्वारा रोटरीयन अशोक बहल की अगवाई मैं आज 02 संस्थाओं को ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट किए गये ।
सेक्रेटेरी कमल शर्मा व सीन्यर रोटरीयन हरविंदर घाई ने बताया कि देश मैं ऑक्सिजन सप्लाई चिंताजनक स्तर पर पहुँच चुकी है, इन हलातो के मदेनज़र रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट ने आज़ सेवा परमो धर्म ट्रस्ट औरश्री राम बाग वृद्ध आश्रम संसथा को करोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के संकट को देखते हुए एक
एक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भेंट किया
इस सिलेंडर का उपयोग सरकारी नियमों के अनुसार जिस किसी को भी इसकी जरूरत हो संबंधित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा कर हर संभव उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट

अशोक बहल जी ने बताया की इससे पहले भी क्लब द्वारा प्रधान कुलदीप सिंह संधु की अगवाई में ज़िला प्रशासन को एक पोर्टएबल वेंटिलेटर, 2 इंफ़्रारेड थेर्मोमीटर, 50 पी .पी किट्स, 1500 मास्क भेंट किए गए तांकी इनका प्रयोग सिवल हॉस्पिटल की टीमों द्वारा किया जा सके ।

इस दोरान समाजसेवी हरीश गोयल, जीवन शर्मा, सुखविंदर भुल्लर, सरबजीत शर्मा, डॉ कोहली, अनिल चोपड़ा , रोटरीयन अरुण खेतरपाल, रोटरीयन दशमेश सेठी, रोटरीयन बी. एस. संधु , रोटरीयन अभिमन्यु दयोड़ा, रोटरीयन हरविंदर घई, रोटरीयन वाज़िंदेर गुप्ता, रोटरीयन गुलशन सचदेवा, रोटरीयन कपिल टंडन, रोटरीयन अश्वनी ग्रोव र , विपुल नारंग, शिवम् बजाज, सुखदेव शर्मा, राजेश मलिक उपस्थिति थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button