रोजपुर के होम साईस व पोषण एवं डाइटेटिक्स विभाग द्वारा कार्य६ााला का आयोजन
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन, फिरोजपुर के होम साईस व पोषण एवं डाइटेटिक्स विभाग द्वारा कार्य६ााला का आयोजन
फिरोजपुर, 7.4.2021: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्य डॉ. रमनीता शारदा जी के कुशल नेतृत्व में निरंतर विभिन्न गतिविधियों में संलग्न हैं । इसी कडी तहत दिनांक 07 अप्रेल 2021 को वर्ल्ड हेल्थ डे के उपलक्ष्य पर होम साईर्स व पोषण एवं डाइटीटिक्स विभाग द्वारा स्वस्थ एवं पोष्टिक आहार पर आधारित सिक्ल बिल्डिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसका विषय था ॾ ७हेल्थी एण्ड न्यूट्रीशियस सैलेडस फॉर सस्टेनेबल हेल्थ८ ।
इस वर्कशाप का मुख्य उॾेश्य वर्ल्ड हेल्थ डे पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था ताकि कोविड.19 के इस समय पर हम स्वस्थ रह सकेें। इस अवसर पर पौष्टिक तत्वों से भरपूर सलादॾसब्जियों से तैयार किमची सलाद तथा फलों व सब्जियों से बना क्रीम सलाद तैयार करने की विधियॉ बताई गईं । साथ ही उनको स्वादिष्ट, पौष्टिक तथा आर्क६ाक बनाने के लिए विभिन्न तरीके बताए गए ।
इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. रमनीता शारदा ने वर्ल्ड हैल्थ डे पर सबकी अच्छी सेहत की कामना की । उन्होंने कहा कि हम सब को अपने सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए। वि८ो६ा रूप से महिलाएं, जिनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती हैं । यदि वह खुद स्वस्थ होगीं तभी वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करने में समर्थ होंगी।
इसके साथ ही डॉ. शारदा ने होम साईस विभागाध्यक्षा डॉ. वन्दना गुप्ता तथा पोषण एवं डाइटेटिक्स विभागाध्यक्षा डॉ श्वेता मडवाल तथा विभाग के सभी शिक्षकों को कार्यशाला के सफल आयोजन पर मुबारकबाद दी।
श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन, ने इस मौके दोनों विभागों के शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी।