रेलवे द्वारा 22 अप्रैल से 21 मई, 2025 तक समर विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 47 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग 3.21 करोड़ रुपए से का राजस्व एकत्रित किया
रेलवे द्वारा 22 अप्रैल से 21 मई, 2025 तक समर विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 47 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग 3.21 करोड़ रुपए से का राजस्व एकत्रित किया
फ़िरोज़पुर, मई 22, 2025: मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के निर्देशानुसार, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य श्री परमदीप सिंह सैनी के अगुआई में फिरोजपुर मंडल में टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए एक माह के लिए दिनांक 22 अप्रैल से 21 मई, 2025 तक समर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। फिरोजपुर मंडल में संचालित ट्रेनों में अनाधिकृत एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अतिरिक्त भीड़-भाड़ को नियंत्रित के लिए यह अभियान चलाया गया। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न अधिकारियों / पर्यवेक्षकों के अगुआई में टीम बनाकर आकस्मिक जाँच किया गया।
टिकट चेकिंग मेन लाइनों में किया गया। फिरोजपुर मंडल के जालंधर-अमृतसर, फिरोजपुर-बठिंडा, लुधियाना-पठानकोट कैंट, लुधियाना-जालंधर कैंट, फिरोजपुर-लुधियाना आदि सेक्शनों पर गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। गंगा सतलुज एक्सप्रेस, फिरोजपुर-पटना समर स्पेशल, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में टिकट जांच किए गए। इस ड्राइव के दौरान 47 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग 3.21 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व एकत्रित किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने टिकट जाँच कर्मचारियों द्वारा किए गए अथक प्रयासों और योजना की सराहना की। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे सदैव वैध टिकट लेकर सम्बन्धित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी न हो।