डीसीएम इंटरनैशनल के आकाशदीप ने सॉफ्टबाल चैम्पियनशिप में पाया पंजाब में तीसरा स्थान
डीसीएम इंटरनैशनल के आकाशदीप ने सॉफ्टबाल चैम्पियनशिप में पाया पंजाब में तीसरा स्थान
फिरोजपुर, 18 मार्च, 2021
25 जूनियर सॉफ्टबाल चैम्पियनशिप में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थी आकाशदीप सिंह ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम पंजाब में रोशन किया है। वह नॉन मैडिकल स्ट्रीम का विद्यार्थी है और शिक्षा के साथ-साथ खेलो में भी अव्वल आ रहा है।
प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि लुधियाना में प्रांत स्तरीय चैम्पियनशिप में 9 टीमो ने हिस्सा लिया था, जिसमें आकाशदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि स्टेट क्लियर करने के बाद नैशनल में उसका चयन हुआ है और जोरो के साथ तैयारी कर रहा है ताकि पूरे देश में जिले का परचम चमका सके।
उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के अलावा विद्यार्थियो को खेलो में आगे रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। स्कूल में क्रिकेट, टेबल टैनिस, बॉस्केटबाल, टैनिस सहित अन्य खेलो के कोच तैनात है, जिनके द्वारा विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक खेलो का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि खेलो के माध्यम से खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है और उसमें अनुशासन के अलावा आगे बढऩे की भावना पैदा होती है।