डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गांव शेरखां में एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर का आरम्भ
सरहदी क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिलेगा फ़ायदा
डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गांव शेरखां में एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर का आरम्भ
सरहदी क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिलेगा फ़ायदा
फ़िरोज़पुर, फरवरी 22, 2021 : विश्व स्तरीय शिक्षा हासिल करवाने में ख्याति हासिल कर चुके डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गांव शेरखां सहित आसपास के विद्यार्थियों व अभिभावकों की सुविधा हेतू एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को डीसीएम में एडमिशन, सुविधाओं सहित अन्य जानकारी मुहैया होगी और वह विधार्थी एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से सीधे तौर पर डीसीएम से जुड़ सकेंगे।
एएफसी सेंटर का शुभारंभ करने की रस्म डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा रीतिरिवाज से की गई।
प्रिंसिपल मनीष पंवार ने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के बावजूद डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल कर चुका है। उन्होंने बताया कि डीसीएम के विद्यार्थी विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में आए दिन नए अविष्कार कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।
एवीपी ऑपरेशन गगनदीप कौर व सीनियर एग्जीक्यूटिव एडमिशन एंड ऑपरेशन मनदीप मथारू ने कहा कि इससे पहले स्कूल द्वारा जीरा में भी विद्यार्थियों की सुविधा हेतू एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर खोला जा चुका है जिससे उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी खासा लाभ मिल रहा है।
शेरखां के सरपंच गुरनाम सिंह, चमकौर सिंह, परमजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, कश्मीर सिंह, शाम सिंह ने कहा कि डीसीएम ग्रुप द्वारा किये जा रहे उपक्रम का स्वागत किया तथा कहा कि ग्रुप द्वारा गांव के बच्चों व उनके माता पिता की सुविधा के लिए जो कार्य किया जा रहा है, वह वाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अब उनके बच्चे भी डीसीएम में एडमिशन लेकर भविष्य में उच्च पद हासिल कर सकेंगे।