Ferozepur News

64वीं स्कूल गेम्स नैशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने वाले अंशव जिंदल का हुआ सम्मान

फिरोजपुर, 2012.2018: 
    64वीं स्कूल गेम्स नैशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में डी.सी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के नौंवी कक्षा के विद्यार्थी अंशव जिंदल ने सोने, चांदी के तगमे जीतकर सीमावर्ती जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अंशव पुत्र त्रिलोक जिंदल ने 50 मीटर ब्टरफलाई में गोल्ड मैडल, 100 मीटर ब्टरफ्लाई में सिल्वर मैडल व 200 मीटर फ्लाई में सिल्वर मैडल जीता है।
    अंशव के फिरोजपुर पहुंचने पर डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होनें कहा कि अंशव स्कूल का होनहार विद्यार्थी है और जिस तरह से वह स्टेट व नैशनल गेम्स में मैडल हासिल कर अपने माता-पिता के अलावा स्कूल व जिले का नाम रोशन कर रहा है, उन्हें विश्वास है कि भविष्य में वह एक अच्छा खिलाड़ी बनकर पूरे विश्व में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन करेगा। अनिरूद्ध गुप्ता द्वारा अंशव जिंदल का सम्मान भी किया गया।
    जिला खेल अधिकारी सुनील शर्मा व कोच गगन माटा ने बताया कि इससे पहले अंशव स्कूल स्टेट, संगरूर में आयोजित चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतियोगिताओ में 3 गोल्ड मैडल जीतने के अलावा जूनियर ओपन नैशनल स्वीमिंग कम्पीटिशन व जूनियर ओपन स्टेट चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड मैडल हासिल कर चुका है। उन्होनें बताया कि सीनियर स्टेट 2018 में उसके द्वारा गोल्ड मैडल हासिल किया जा चुका है।
    अंशव के दिल्ली के मैडल जीतने पर स्कूल में भी प्रिंसीपल राखी ठाकुर, वी.पी. एकैडमिक्स मनीश बांगा व वी.पी. एडमिन अविनाश सिंह द्वारा उसका स्वागत कर सम्मान किया गया। उसकी माता सीमा जिंदल ने बताया कि बचपन से ही अंशव का स्वीमिंग का शौक था और वह अपने बेटे के इस सपने को साकार करने में उसकी पूरी मदद करते है। इस अवसर पर समूह की डिप्टी स्पोर्टस हैड अनु शर्मा, अजय जिंदल सहित अन्य ने अंशव को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button