Ferozepur News

3 जून को होगा मयंक शर्मा मैमोरियल एकैडमिक्स एक्सीलैंस अवार्डस का आयोजन

फिरोजपुर/  Vikramditya Sharma

 

शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के मनोरथ से मयंक फाऊंडेशन द्वारा पहली बार मयंक शर्मा मैमोरियल एकैडमिक्स एक्सीलैंस अवार्डस का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। संस्थापक श्री दीपक शर्मा ने बताया कि सामूहिक रूप से प्रस्ताव पास किया गया कि 3 जून को प्रात: 9:30 बजे शहर के हरीश होटल नजदीक रेलवे पुल पर यह समारोह होगा, जिसमें विभिन्न शिक्षा बोर्डो में दसवीं की परीक्षा में अव्वल आने वाले 100 विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होनें बताया कि समारोह में 50 विद्यार्थी सी.बी.एस. ई व 40 विद्यार्थी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, 10 विद्यार्थी आई.सी.एस.ई बोर्ड के अलावा 33 विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सरकारी स्कूलों के टॉपर्स होंगे। श्री अनिरूद्ध गुप्ता, श्री शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में फिरोजपुर की पृष्ठभूमि से जुड़े आई.ए.एस व आई.पी.एस. अधिकारी समारोह में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के अलावा उन्हें कैरियर गाईडैंस के बारे में अवगत करवाएंगे। उन्होनें बताया कि शहीदो के शहर के विद्यार्थी एजुकेशन, स्पोर्टस व सोशल क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें बताया कि फाऊंडेशन का गठन मयंक की यादो को सभी के दिलो में बसाएं रखने के मनोरथ से किया गया था। उन्होनें कहा कि यह कोई एन.जी.ओ. नहीं बल्कि एक अहसास है, जोकि मनुष्यता एवं समाज में शिक्षा, खेलो के अलावा मानवता की भलाई में कार्य करेगी। इस अवसर पर राकेश कुमार, कमल शर्मा, अमित बत्तरा, सुनील गक्खड़, अश्विनी शर्मा, गजलप्रीत सिंह, हरिन्द्र भुल्लर, राजेश लूना, जतिन्द्र सिंह, सौरभ नारंग, डा: तनजीत बेदी, विक्रम शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button