Ferozepur News

शांति विद्या मंदिर के छात्रों एवं स्टाफ ने ग्रहण किया स्वामी श्री श्री 1008 स्वामीआत्मानंद पुरी जी का आशीर्वाद

शांति विद्या मंदिर के छात्रों एवं स्टाफ ने ग्रहण किया स्वामी श्री श्री 1008 स्वामीआत्मानंद पुरी जी का आशीर्वाद
शांति विद्या मंदिर के छात्रों एवं स्टाफ ने ग्रहण किया स्वामी श्री श्री 1008 स्वामीआत्मानंद पुरी जी का आशीर्वाद
14.10.2023:शांति विद्या मंदिर में श्री श्री 1008 स्वामी आत्मानंद पुरी जी महाराज ने अपने चरण कमल रख शांति विद्या मंदिर  की धरा को पावन किया और यहां के समस्त स्टाफ को आशीर्वाद दिया। स्वामी जी ने अपने विचारों का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर  जी ने स्वामी जी का हार्दिक अभिनंदन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
स्कूल की अध्यापिका श्रीमती डिंपल जी ने गुरु के  महत्व को बताते हुए भजन गए। तत्पश्चात स्वामी जी ने अपने जीवन के अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि विद्या मंदिर हमारे लिए ईश्वर की पूजा से बड़ा स्थान है ,जहां हमें जीवन में किस तरह से रहना है इसकी शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि विद्या विनय सिखाती है और हमारे विचार जितने अच्छे होंगे उतना ही हमारा व्यक्तित्व अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा और चिकित्सा दोनों चीज अच्छी हो तो संसार बहुत अच्छा चलेगा। अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि अगर हमारे पास सच्ची और सही शिक्षा होगी तभी हम सही मार्ग पर चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वेदों में 14 तरह की विद्याएं हैं जिनसे हमें जीवन में विनम्रता ,प्रेम , स्नेह ,क्रोध का परित्याग यह सभी चीज सीखने को मिलती है और हमें इन्हीं सब चीजों को अपने जीवन में लाना है। अपने से बड़ों का आदर करना है, मन में प्रेम भाव रखना है और अपने गुरु का और अपने बड़ों का आदर करना है।
उन्होंने सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे और सन्मार्ग दिखाए। स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स ने स्वामी जी  को सादर स्मृति चिन्ह भेंट किए और स्वामी जी से आशीर्वाद ग्रहण किया।स्वामी जी ने आशीर्वाद स्वरुप समस्त स्टाफ को फल एवं लड्डू दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button