Ferozepur News

विवेकानंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित ऑनलाइन मैथ्स लीट ( मैथ्स प्रतियोगिता ) के घोषित किये गये नतीजे 

विवेकानंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित ऑनलाइन मैथ्स लीट ( मैथ्स प्रतियोगिता ) के घोषित किये गये नतीजे
विवेकानंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित ऑनलाइन मैथ्स लीट ( मैथ्स प्रतियोगिता ) के घोषित किये गये नतीजे 
Ferozepur, July 27, 2020: विवेकानंदा वर्ल्ड स्कूल द्वारा ऑनलाइन मैथ्स लीट ( मैथ्स प्रतियोगिता )  का आयोजन किया गया , जिसमे जुलाई 15  से लेकर जुलाई 25  तक कक्षा 1  से लेकर कक्षा 10  वी तक के स्थानीय विद्यार्थियों  ने  बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी गतिविधियों को एक विडियो में दिखाकर यह साबित कर दिया कि गणित विषय कोई उबाऊ विषय नहीं है , अपितु इसको यदि खेल खेल में किया जाए तो इससे रोचक विषय कोई नहीं है |
स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने इस प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि इस ऑनलाइन गणित प्रतियोगिता में बहुत सारे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने गणित विषय की प्रतिभा को अद्भुत ढंग विडियो के माध्यम से भेजा , जिसमे कक्षा 1  से कक्षा 5  वर्ग के छात्रों में पुश्प्नाथ प्रथम एवम केशव गोयल  दूसरे स्थान पर रहा और कक्षा 6  से कक्षा 10  तक के छात्रों में रुबाब शर्मा प्रथम एवम अंशिका दूसरे स्थान पर रही |
स्कूल के चेयरमैन श्री गौरव सागर भास्कर ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया कि अधिकतर विद्यार्थी गणित विषय में रूचि नहीं रखते , इस प्रतियोगिता का आयोजन उन सभी विद्यार्थियों को यह बताना था कि यदि गणित विषय को उबाऊ न बनाकर दैनिक जीवन से जोड़ कर किया जाए तो सबसे रोचक विषय बन जाएगा | कोविड – १९ के चलते जो ऑनलाइन गणित प्रतियोगिता का आयोजन  एक नया अनुभव था , जिसमे लोगो की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही |
स्कूल के प्रशासक अकादमिक श्री परमवीर शर्मा  ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया कि यह गणित प्रतियोगिता उन स्थानीय विद्यार्थियों  के लिए आयोजित की गयी थी , जिनका गणित विषय का अध्ययन केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है , जो गणित विषय को किताबो से हट कर दैनिक जीवन से जोड़ते है और गतिविधियों की सहायता से उसे रोचक बना लेते है | इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओ के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी गतिविधियों के माध्यम से गणित विषय को अद्भुत ढंग से प्रस्तुत किया |
स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री विपन कुमार शर्मा ने इस बारे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया | गणित विषय को बंद कमरे में और खुले मैदानों में तो बहुत बार किया है , लेकिन ऑनलाइन गतिविधियाँ विद्यार्थियों के लिए एक नया अनुभव था , जिसका  विद्यार्थियों ने न केवल आनद उठाया , बल्कि इस नए अनुभव से बहुत कुछ सीखा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button