विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अगस्त एवं सितम्बर माह में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक ने उनके समापन देय भुगतान के सम्बन्ध में बातचीत किया
अगस्त माह में 50 रेल कर्मियों को लगभग 22 करोड़ रूपये तथा सितम्बर माह में 49 रेल कर्मियों को लगभग 20.21 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान
विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अगस्त एवं सितम्बर माह में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक ने उनके समापन देय भुगतान के सम्बन्ध में बातचीत किया
अगस्त माह में 50 रेल कर्मियों को लगभग 22 करोड़ रूपये तथा सितम्बर माह में 49 रेल कर्मियों को लगभग 20.21 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान
फिरोजपुर, 16.10.2020: आज 16 अक्टूबर को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अगस्त एवं सितम्बर माह में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने उनके समापन देय भुगतान के सम्बन्ध में बातचीत किया | सितम्बर माह में सेटलमेंट ब्रांच के अधिकतर स्टाफ क्वारंटाइन होने के कारण विडियो कांफ्रेंस नहीं किया जा सका था | उन्होंने कार्मिक एवं वित्त विभाग के सभी स्टाफ को बधाई दिया जो क्वारंटाइन होने के बावजूद दिन-रात लगकर कार्य किए |
सेवानिवृत रेल कर्मियों को जम्मू तवी, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फिरोजपुर तथा पालमपुर में मुख्य हित निरीक्षक के कार्यालय में बुलाया गया था | अगस्त माह में 50 रेल कर्मियों को लगभग 22 करोड़ रूपये तथा सितम्बर माह में 49 रेल कर्मियों को लगभग 20.21 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया गया | इस विडियो कांफ्रेंस में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जय सिंह, वरि. मंडल वित्त प्रबंधक श्री लोकेश सिंगला तथा मंडल के हित निरीक्षकों ने भाग लिया |
विडियो कांफ्रेंस के दौरान सेवानिवृत रेल कर्मियों को उम्मीद मेडिकल कार्ड किस तरह बनाना है, इसकी जानकारी दी गयी | सभी हित निरीक्षकों की काउंसलिंग की गयी ताकि किसी पेंशनर को उम्मीद मेडिकल कार्ड बनाने में परेशानी ना हो |
मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की | उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी भुगतान राशि का उपयोग सोच-समझ कर करें |
मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जय सिंह ने बताया कि सेवानिवृत होने के पश्चात् रेलकर्मियों को 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ | उन्होंने बताया कि महीने की 30 तारीख को पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) ऑनलाइन बना दिया जाता है लेकिन सेवानिवृत रेलकर्मी से 15 दिन के बाद इसके बारे में पूछा जाता है कि उन्हें सभी भुगतान मिल गया है या कोई बकाया है |