Ferozepur News

लुधियाना-फि़रोजपुर और अम्बाला-लुधियाना सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई रेलगाडि़यॉं  प्रभावत

रेलवे विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी

लुधियाना-फि़रोजपुर और अम्बाला-लुधियाना सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई रेलगाडि़यॉं  प्रभावत

रेलवे विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी

लुधियाना-फि़रोजपुर और अम्बाला-लुधियाना सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई रेलगाडि़यॉं  प्रभावत
फिरोज़पुर, अगस्त 22, 2022: रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फि़रोजपुर मण्‍डल के लुधियाना-फि़रोजपुर सेक्‍शन पर लुधियाना-बद्दोवाल स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज संबंधी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेगा ।

उन्होंने आगे बताया कि, परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04997/04998 लुधियाना-फि़रोजपुर-लुधियाना स्‍पेशल रदद् रहेगी ।

दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 06982 फि़रोजपुर-लुधियाना स्‍पेशल को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

इसी तरह, अम्‍बाला-लुधियाना सेक्‍शन पर ट्रैफिक कम ओ.एच.ई. ब्‍लॉक के कारण रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन/मार्ग में रोककर चलाना । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन
दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22318 जम्‍मूतवी-सियालदह एक्‍सप्रेस को सानेहवाल –चंडीगढ़ होकर चलाया जायेगा ।

दिनॉंक 23.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12357 कोलकत्‍ता-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-सानेहवाल होकर चलाया जायेगा ।

दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर क्‍लोन एक्‍सप्रेस को सानेहवाल –चंडीगढ़ होकर चलाया जायेगा ।

दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12407 न्‍यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्‍सप्रेस को सानेहवाल –चंडीगढ़ होकर चलाया जायेगा ।

रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना

दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला मंडल पर 40 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला मंडल पर रोककर चलाया जायेगा ।

समय पुर्ननिर्धारण

दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04547 अम्‍बाला-बठिंडा स्‍पेशल को अम्‍बाला से 02.40 मिनट देरी से चलाया जायेगा ।

दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04547 अम्‍बाला-बठिंडा स्‍पेशल को अम्‍बाला से 02.40 मिनट देरी से चलाया जायेगा, यह जानकारी दीपक कुमार, मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button