Ferozepur News

फिरोजपुर में रचा इतिहास: शिक्षा प्रहरी के तहत  डीसीएम ग्रुप ने किया आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर

सीमावर्ती जिले के शिक्षक शिक्षा की रक्षा व उसका प्रसार करने में अहम भूमिका निभाएंगे

फिरोजपुर में रचा इतिहास: शिक्षा प्रहरी के तहत  डीसीएम ग्रुप ने किया आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर

फिरोजपुर में रचा इतिहास: शिक्षा प्रहरी के तहत  डीसीएम ग्रुप ने किया आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर
– सीमावर्ती जिले के शिक्षक शिक्षा की रक्षा व उसका प्रसार करने में अहम भूमिका निभाएंग-
फिरोजपुर, 21 जनवरी, 2022
सीमावर्ती क्षेत्र के अध्यापको को 21वी सदी में शिक्षा के क्षेत्र में आए परिवर्तन के  अनुसार ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से शिक्षा प्रहरी प्रोजैक्ट के तहत डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा  आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है, जिससे यहां के अध्यापको को टीचिंग के ऐसे टिप्स मुहैया करवाए जाएंगे ताकि वह विद्यार्थियो में स्किल्स डिवैल्प कर सकें। डीसीएम ग्रुप के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि बार्डर एरिया के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्होंनेे कहा कि जिस तरह से अंर्तराष्ट्रीय बार्डर पर खड़े जवान देश की रक्षा करते है, उसी तरह सीमावर्ती जिले के शिक्षक शिक्षा की रक्षा व उसका प्रसार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह  एमओयू डीसीएम के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी की सीईओ सुरभि गोयल द्वारा वर्चूअल सैरामनी के दौरान सम्पन्न हुआ।
डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालकृष्णन ने बताया कि आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी द्वारा डीसीएम के अंतर्गत आते सभी स्कूलो के अध्यापको की प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट के लिए विशेष रूप से  गाइडैंस व काऊंसलिंग सैशन चलाए जाएंगे व साथ ही समय-समय पर डीसीएम को एकैडमिक गेस्ट स्पीकर भी मुहैया करवाए जाएंगे ।  इस समझौते का अध्यापको सहित विद्यार्थियो को भी विशेष लाभ मिलेगा। बिरला अकैडमी द्वारा अध्यापको के लिए ट्रेनिंग सैशन चलाने, कार्पेटिव एक्टिविटी, टीचर अपस्किलिंग वर्कशॉप, एजुकेशन लीडरशिप प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।

आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी की सीईओ सुरभि गोयल ने कहा कि वह खुश है कि उनकी अकैडमी का एमओयू एक ऐसे संस्थान के साथ हुआ है, जिन्होंने सीमावर्ती जिले में शिक्षा के उत्थान में अहम कदम उठाते हुए विश्व में नाम रोशन किया है। उन्होंने सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता को बधाई का पात्र बताया है।
सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप बॉर्डर एरिया के विद्यार्थियो को विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा देने में वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन में विद्यार्थियो में एंटरप्रिन्योरशिप व इनोवेशन के स्किल्स पैदा किए जा सकते है, जिसके लिए डीसीएम ग्रुप द्वारा अनेको कदम उठाए जा रहे है। उनका विजन अकैडमिक्स व इंडस्ट्री के बीच के फासले को दूर करना है और विद्यार्थियो को ऐसी एजुकेशन मुहैया करवाना है, जिसकी वर्तमान में उद्योगो को जरूरत है। ताकि बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसे अपने प्रोफैशनल जीवन में इस्तेमाल कर सके।

फिरोजपुर में रचा इतिहास: शिक्षा प्रहरी के तहत  डीसीएम ग्रुप ने किया आदित्या बिरला एजुकेशन अकैडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर
वर्णनीय है कि  डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा सीटी यूनिवर्सिटी, आईआईटी रोपड़, शूलिनी यूनिवर्सिटी, विश्व विख्यात खान अकैडमी, अमेरिका की गलोबल बॉडी एक्सचेंज कंपनी, हाऊटन अकैडमी, यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ आस्ट्रेलिया के अलावा अंर्र्तराष्ट्रीय एजेंसी अलियांस फ्रांसैस  के साथ एक एमओयू हस्ताक्षर कर डीसीएम-अमेरिकन गलोबल स्टूडैंट एक्सचेंज प्रोग्राम आरम्भ किया है। इसका विद्यार्थियों को इसका काफी लाभ मिल रहा है। डीसीएम द्वारा विद्यार्थियों को स्किल्स डिवैल्प करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं विज्ञान व तकनीक की आधुनिक प्रणाली तथा एमरजिंग कैरियर के बारे में गाइडैंस देने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर भी जोर दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button