Ferozepur News

फाजिल्का को एजुकेशन हब बनाए पंजाब सरकार: ठकराल

फाजिल्का, 4 जून : पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर हर संभव यत्न कर रही है जोकि अच्छा प्रयास है लेकिन फाजिल्का नगर की बात की जाए तो यहां से बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे नगरों में जाते हैं। सुबह 8 बजते ही डीएवी कालेज अबोहर, डीएवी कालेज आफ एजुकेशन अबोहर, गोपी चंद आर्य महिला कालेज अबोहर, डीएवी कालेज जलालाबाद व अन्य कई नगरों से बसें हजारों की संख्या में बच्चों को ले जाती हैं ताकि वह उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके साथ-साथ हजारों बच्चे मलोट, चंडीगढ, दिल्ली, कोटा, जालंधर, अमृतसर व अन्य देश के कई नगरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं यदि प्रत्येक बच्चे का औसतन 5000 रुपया बच्चा खर्च मान लिया जाए यदि 5000 बच्चे देश के दूसरे नगरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हों तो लाखों करोड़ो रुपए दूसरे नगरों में जा रहे हैं यदि सरकार फाजिल्का नगर में ही उच्च शिक्षा हेतु पालीटैक्नीकल कालेज, आईआईटी, मैडिकल, मैनेजमेंट व अन्य कोर्स शुरू कर दे तो बच्चों को दूसरे नगरों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा वही पैसा नगर के विकास के लिए खर्च होगा तथा बच्चों के समय व धन की बचत होगी। फाजिल्का नगर के स्थानीय एमआर कालेज की बात की जाए जोकि सरकार द्वारा चलाया जा रहा है उसमें भी  कई खामियां हैं। प्राध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं तथा कई कोर्स जो सरकार पहले चला रही थी उसको भी बंद कर दिया गया है। यदि इसी कालेज में कुछ कोर्स शुरू कर दिए गए तो बच्चों को सरकारी फीस पर ही यहां शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। यह उदगार प्रकट करते हुए पंजाब गवर्नमेंट ऐडिड स्कूल अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव अजय ठकराल ने बताया कि फाजिल्का को एजुकेशन हब बनाया जाए जैसे चंडीगढ में आईटी पार्क हैं इसी तरह फाजिल्का में एजुकेशन पार्क बनाया जाए जिसमें कुछ कालेज शुरू किए जाएं क्योंकि नगर में दानी सज्जनों की कोई कमी नहीं है। नगर में कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं। उनका भी सहयोग लिया जा सकता है। न ही कोई जगह की कमी है न ही दानी सज्जनों के दान देने की कमी है सिर्फ सरकार को एक बार शुरूआत करने की जरूरत है उसके बाद अपने आप विस्तार होता जाएगा। श्री ठकराल ने पंजाब सरकार से पुरजोर अपील की है कि बच्चों के समय व धन को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सर्वे करवाया जाए व फाजिल्का जिले को एजुकेशन हब के नाम से घोषित करने के लिए कार्यवाही शुरू की जाए। 

Related Articles

Back to top button