Ferozepur News

नारी तू नारायणी का संदेश देते हुए डीसीएम इंटरनैशनल में वेव्स वूमैन एम्पावरमेंट का आयोजन

नारी तू नारायणी का संदेश देते हुए डीसीएम इंटरनैशनल में वेव्स वूमैन एम्पावरमेंट का आयोजन
-विद्यार्थियों ने मोम एंड मी, हिप-होप नृत्य व भस्मासुर-महिषासुर का वध पर दी प्रस्तुति-
-डॉयरैक्टर कांता गुप्ता को शिक्षा क्षेत्र में अहम योगदान देने हेतू किया सम्मानित-
फिरोजपुर, 10 नवंबर, 2019
नारी सशक्तिकरण थीम पर आधारित महिलाओं को उचित सम्मान देने तथा उन्हें हरेक स्तर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में दूसरे दिन वेव्स वूमैन एम्पावरमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने समाज में महिलाओं की भूमिका के महत्तव को दर्शाते हुए गीत, नृत्य, कोरियोग्राफी पेश का समां बांधा।
प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्र ने बताया कि कार्यक्रम में  इंद्रजीत कौर खोसा धर्मपत्नी विधायक परमिन्द्र ङ्क्षसह पिंकी, डीएफओ मैडम कल्पना, सिविल जज हरमिलनजोत कौर, डीईओ सैकेंडरी कुलविन्द्र कौर, ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट रविन्द्र सिंह राणा ने विशेषातिथि के तौर पर हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि नगर के जनमान्यगणों में कर्नल उमंग निगम, एडवोकेट सतीश शर्मा, डा: शील सेठी, डा: प्रवीण ढींगरा, डा: हर्ष भोला, चन्द्रमोहन हांडा, विनय मेहत्ता, डा: सतिन्द्र सिंह, रवि अवस्थी,  डा: के.सी. अरोड़ा, डा: ललित कोहली, डा: जीएस ढिल्लो, डा: अभिमन्यू दियोड़ा, डा: गुरमेज गौराया, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, राजेश वर्मा, सुनीर मोंगा, कुलभूषण गौतम, दीपक शर्मा, मनोज सोई, इंदिरा रामपाल, सोहन सिंह सोढ़ी सहित हजारों की संख्या में छात्रों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की डॉयरैक्टर कांता गुप्ता की शिक्षा के क्षेत्र में अहम उपलब्धियों के चलते अतिथियों द्वारा खासतौर पर उन्हें सम्मानित किया गया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा डाले गए योगदान की भरपूर सराहना की।
दीप प्रवज्जलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में डीसीएमआई रॉकर्स बैंड ने अपनी धुनों के माध्यम से सभी को मनमोहित किया। विद्यार्थियों ने तबले की जुगलबंदी के अलावा हिप-होप डांस, भस्मासुर-महिषासुर का वध, नारी तू नारायणी, मोम एंड मी जैसी प्रस्तुतिया देकर खूब तालिया बटौरी। विद्यार्थियों ने मर्चेंट ऑफ वैनिस प्ले पेश करने के अलावा भांगड़े के माध्यम से पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की।
प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल द्वारा शिक्षा व खेल जगत में दी जा रही विश्व स्तरीय सुविधाओं के बारे में सभी को परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलो में भी आगे लाया जा रहा है ताकि विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने बताया कि स्कूल के कई विद्यार्थी खेलो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड व सिल्वर मैडल जीत चुके है।  संगीता निस्तेन्द्र ने कहा कि स्कूल में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में आएं दिन विद्यार्थी नएं-नएं अविष्कार कर रहे है, जोकि आगामी समय में नएं कीर्तिमान स्थापित कर सीमावर्ती जिले का नाम देश-विदेश में रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया, जिनमें यंग पिकासो अवॉर्ड, शाईनिंग अवॉर्ड, विज़किड ऑवार्ड, रामानुजन अवार्ड, आईंन्सटाईन अर्वाड, शत प्रतिशत अटैंडेंस अवार्ड, रस्किन बांड अवार्ड सहित स्पोर्टस पर्सन ऑफ द ईयर अवार्डस से पुरस्कृत किया गया। बाहरवीं कक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के अलावा नीट, जे.ई.ई मैन्स जैसे प्रतियोगात्मक टैस्ट क्लीयर करने वाले विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई हेतू भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनरीत सिंह, मधु चोपड़ा, अभिषेक अरोड़ा, कवल बजाज, प्रीति सेठी, राबिया, गायत्री, श्वेता, मनीशा, जागृति, भारती ग्रोवर, रीटा चोपड़ा, दीपक सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button