Ferozepur News

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के बाॅटनी डिपार्टमैंट द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-वर्कशाप का आयोजन

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के बाॅटनी डिपार्टमैंट द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-वर्कशाप का आयोजन

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के बाॅटनी डिपार्टमैंट द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-वर्कशाप का आयोजन

फिरोजपुर, 7.5.2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर शहर प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न शैक्षणिक व अकादमिक गतिविधियों में संलग्न है। इसी कड़ी तहत हाल ही में काॅलेज के बाॅटनी डिपार्टमैंट की तरफ से डी.बी.टी स्टार काॅलेज योजना के अंतर्गत एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-वर्कशाप का आयोजन हुआ। जिसका विषय था- माॅडर्न एनजियोसपर्मिक टेकसोनाॅमी: काॅनसेप्ट, टूलस एण्ड टेक्नीकस’। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 शीशपाल सिंह, अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, बाॅटनी डिपार्टमैंट, जनता वेदिक काॅलेज, बड़ौत, बागपत, उत्तर प्रदेश उपस्थित हुए।

मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में एनजियोसपर्मिक टेकसोनाॅमी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने एनजियोसर्पमज की पहचान, वर्गीकरण व नामकरण: समबन्धी बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए उन्होंने विश्व स्तर के प्रमुख ’हरबेरयिम’ और उनसे जानकारी प्राप्त करने का तरीका भी विधिपूर्वक बताया। उल्लेखनीय हैं कि इस वर्कशाप में लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वर्कशाप में समन्वयक की भूमिका डाॅ0 गीताजली ने तथा मध्यस्थ की भूमिका डाॅ0 मनीश कुमार ने निभाई।

इस मौके काॅलेज प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा ने इस ई-वर्कशाप के सफल आयोजन पर डाॅ0 मनीश कुमार, अध्यक्ष, बाॅटनी डिपार्टमैंट तथा विभाग के अन्य शिक्षकों को मुबारकबाद दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button