Ferozepur News

डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी पर सजाएं घर के मन्दिर

डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी पर सजाएं घर के मन्दिर

डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी पर सजाएं घर के मन्दिर
फिरोजपुुर, 11 अगस्त, 2020
जन्माष्टमी के शुभावसर पर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के मध्य घर बैठे विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्रा ने बताया कि कक्षा नर्सरी से कक्षा चौथी तक के बच्चों को भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित मूवी दिखाई गई तो वहीं पांचवी से सातवीं के विद्यार्थियों के मध्य मुकुट कंपीटिशन करवाया गया। नौंवी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा घर के मन्दिर को सजाने संबंध एक्टिविटी करवाई गई।
प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चे जहां भगवान कृष्ण की ड्रैस पहनकर सजे तो वहीं उन्होंने कृष्ण के जीवन संबंधी कहानियों को पढ़ा उन्हें अपने जीवन में उतारने की शिक्षा ली। अध्यापकों ने बच्चों को शिक्षा दी कि भगवान कृष्ण ने मुश्किल परिस्थितियों का आसानी से मुकाबला किया और अपने जीवन को इतना मधुर व सरल बनाया कि वह भगवान बन गए। इस अवसर पर वीपी मनरीत ङ्क्षसह, कोआर्डीनेटर्स सीमा ओबराय, सोनिया गुलाटी, राबिया बजाज, प्रीति सेठी, गायत्री, रीटा चोपड़ा ने सभी को पावन पर्व की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button