Ferozepur News

जिले में अब तक ग़रीब और ज़रूरतमन्द लोगों को 3.50 लाख लंगर के पैकेट और 50 हज़ार सूखे राशन के पैकेट बाँटे गए -डिप्टी कमिशनर

कर्फ्यू के दौरान लोगों की मदद के लिए फिरोजपुर में रोजाना 45 हजार लंगर के पैकेट हो रहे हैं तैयार, 70 एनओजी के 800 से ज्यादा वालंटियर्स कर रहे सेवा

जिले में अब तक ग़रीब और ज़रूरतमन्द लोगों को 3.50 लाख लंगर के पैकेट और 50 हज़ार सूखे राशन के पैकेट बाँटे गए -डिप्टी कमिशनर

कर्फ्यू के दौरान लोगों की मदद के लिए फिरोजपुर में रोजाना 45 हजार लंगर के पैकेट हो रहे हैं तैयार, 70 एनओजी के 800 से ज्यादा वालंटियर्स कर रहे सेवा

जिले में अब तक ग़रीब और ज़रूरतमन्द लोगों को 3.50 लाख लंगर के पैकेट और 50 हज़ार सूखे राशन के पैकेट बाँटे गए -डिप्टी कमिशनर

फिरोज़पुर, 9 अप्रैल 2020: कर्फ़्यू दौरान ज़रूरतमन्द व गरीब लोगों को राशन व खाना मुहैया करवाने के लिए फिरोजपुर जिले में बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत जिला प्रशासन व समाज सेवी संगठनों की तरफ से मिलकर अब तक साढ़े 3 लाख के करीब फूड पैकेट जिले में वितरित किए गए हैं। इसके अलावा 45 हजार से ज्यादा सूखे राशन के पैकेट गरीबों व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए गए हैं। ये विचार डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने जिले में लोगों तक पहुंचाई जा रही विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्त किए।

विस्तारपूर्वक जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि विभिन्न समाज सेवीं संस्थायों के सहयोग के साथ अब तक ज़िला फ़िरोज़पुर में ज़रूरतमन्द, दिहाड़ीदार और ग़रीब लोगों को 3.50 लाख लंगर के पैकेट और 50 हज़ार सूखे राशन के पैकेट बांटे जा चुके हैं और रोजाना 45 हज़ार लंगर के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में प्रशासन की तरफ से 70 एन.जी.ओ. को साथ जोड़ा गया है, जिनके करीब 800 वालंटियर्स लगातार जिले में लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने जिले की समूह एन.जी.ओ. और वलंटियर्ज और धार्मिक संस्थायों का धन्यवाद किया जो ज़रूरतमन्द और ग़रीब लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए ज़िला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और कर्फ़्यू दौरान अपने घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग मिलकर आगे आएं और ज़रूरतमन्द लोगों तक मदद पहुँचाएं तभी इस लड़ाई में जीत प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन ज़रूरतमन्द लोगों तक घरेलू और हर प्रकार की मदद पहुंचाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। एस.डी.एम. फ़िरोज़पुर श्री. अमित गुप्ता ने बताया कि डिप्टी कमिशनर श्री कुलवंत सिंह के निर्देशों पर ज़िला प्रशासन की टीमें एन.जी.ओ. के सहयोग से लगातार जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों तक ज़रूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा रही है और आए दिन ये सुविधा बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से जारी गाईडलाइंस अनुसार कोरोना वायरस से डरने की बजाय इस बारे में जागरूक होकर इससे बचा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button