Ferozepur News

खेल की चुनौतियों का सामना करना ही जिंदगी जीना सिखाता हैः श्रीमती अवनीत कौर, एस.एस.पी. फाजिलका

खेल की चुनौतियों का सामना करना ही जिंदगी जीना सिखाता हैः श्रीमती अवनीत कौर, एस.एस.पी. फाजिलका

खेल की चुनौतियों का सामना करना ही जिंदगी जीना सिखाता हैः श्रीमती अवनीत कौर, एस.एस.पी. फाजिलका
– देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर, षहर में हुई 89वीं एनुअल एथलेटिक्स मीट, में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे
– पवनदीप कौर बनी बेस्ट वूमेन एथलीट
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर, शहर में 89वीं एनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि अर्जुना अवार्डी श्रीमती अवनीत कौर सिद्धू, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी शूटिंग मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कॉलेज के चेयरमैन श्री निर्मल सिंह ढिल्लों जी की छत्रछाया और प्राचार्या डॉ. संगीता के नेतृत्व में हुए विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पवनदीप कौर को बेस्ट वूमेन एथलीट के खिताब से नवाजा गया।
इस खेल समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अथिति द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस की स्वयंसेविकाओं और स्नातक कोर्सेज की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराने के बाद मुख्य अतिथि मैडम अवनीत कौर ने प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इसके पंशचात् खेल विभाग की ओर से 50 मीटर रेस़, 100 मीटर रेस, लाॅग जम्प, शोर्टपूट, थ्री-लेग रेस, चाटी रेस, लेयमन रेस, फ्राॅग रेस जैसी कई प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों ने खूब दमखम दिखाया। इस एथलेटिक्स मीट में पहुंचे मुख्यातिथि श्रीमती अवनीत कौर ने छात्राओं को कहा कि खेलों के बिना जीवन का विकास संभव नहीं है। खेल की चुनौतियों का सामना करना ही जिंदगी को जीना सिखाता है। उन्होंने कहा कि खेल और पढ़ाई में जुनून एक जैसा होना चाहिए, इसके बिना जिंदगी नहीं चलती है। इस दौरान काॅलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता ने उनकी उपलब्ध्यिों के बारे मे बताया । उन्होंने खिलाड़ियों के परिश्रम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सफल जीवन की शुभकामनाएं दी। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष पलविंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरण से पहले वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर खेल की राज्य व राष्ट्रीय उपलब्धियों से अवगत कराया। कॉलेज के चेयरमैन श्री निर्मल सिंह ढिल्लों जी ने शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग को समारोह के सफल आयोजन पर बधाई दी। मंच का संचालन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अमित सिंह ने किया। इस अवसर पर देव समाज काॅलेज आॅफ एजुकेशन की प्राचार्या डाॅ. राजविंद्र कौर, देव समाज सीनियर सैकेडरी स्कूल की कोआॅडिनेटर श्रीमती प्रितपाल कौर, मैडम दीपशिखा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के अध्यक्ष श्री पलविल्द्र सिंह, डाॅ. कुलबीर सिंह, वेद प्रकाश शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अदा की। इस अवसर पर टीचिंग/नाॅन टीचिंग स्टाॅफ एवं छात्र उपस्थित रहे। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डाॅ0 अमित कुमार सिंह एवं राजनीतिक विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डाॅ0 रूकिंदर कौर ने मंच संचालन की भूमिका अदा की।

बाॅक्स
खेल प्रतियोगिताओं के इन विजेताओं को किया सम्मानित-
50 मीटर स्पोट्र्स पर्सन रेस: 1.पवनदीप कौर 2. चांदनी 3. भारती
100 मीटर स्पोट्र्स पर्सन रेसः 1. पवनदीप कौर 2. चांदनी 3. भारती
लांग जम्प: 1. पवनदीप कौर 2. चांदनी 3. अमनदीप कौर
शोर्ट पूट: 1. सोनिया 2. मोनिका 3. पवनदीप कौर
थ्री लेग रेस: 1. इशिका एवं किरण 2. चेतना एवं तनीशा 3. पायल एवं मुस्कान
चाटी रेस: 1. नवजोत कौर, मनदीप कौर
लेमन रेस: 1. नेहा, 2. ज्योति, 3. हरप्रीत
फ्राॅग रेस: 1. हरप्रीत कौर 2. पूनम 3. जशन
200 मीटर रेस: 1. पवनदीप कौर 2. भारती 3. राजवीर कौर
डिस्किस थ्रो: आरती, सोनिया, अमनदीप
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर टीचिंग एवं नाॅन टीचिंग स्टाॅफ ने भी 100 मीटर और 200 मीटर रेस में भाग लिया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button