Ferozepur News

कोविड महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से किया

कोविड महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से किया

कोविड महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से किया

फिरोजपुर, 8.10.2020: मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोविड महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज सुबह 9 बजे वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से किया | माननीय रेलमंत्री जी ने कोविड-19 से सुरक्षा हेतु लगभग 13.50 लाख रेलकर्मी एवं उनके परिवार को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए आह्वान किया है |

आज माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय रेलमंत्री जी के आह्वान पर मंडल कार्यालय, फिरोजपुर में मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षा हेतु शपथ दिलाया गया एवं उन्होंने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि मैं कोविड-19 के प्रति सतर्क रहूँगा और इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूँगा | इसके प्रसार को रोकने हेतु सभी आवश्यक सावधानियाँ बरतुंगा एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करूँगा | तीन आसान सुरक्षा उपायों को अपनाऊंगा -नियमित अंतराल पर साबुन एवं पानी से हाथ धोऊंगा, सही तरीके से मास्क पहनुंगा तथा दो गज की दूरी का पालन करूँगा |

मंडल रेल प्रबन्धक ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों, वर्कशॉप, हॉस्पिटल इत्यादि जगहों पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शपथ लिया गया | मंडल के सभी स्टेशनों पर कोविड से बचाव हेतु पोस्टर/बैनर प्रदर्शित किया गया तथा सभी प्रमुख स्टेशनों पर श्री अमिताभ बच्चन जी के सन्देश को भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर रिले किया गया | उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से समाज के सभी लोगों तक यह सन्देश पहुंचेगा | उन्होंने रेलकर्मियों से अपील किया कि वे रेलवे स्टेशन के आस-पड़ोस में रहने वाले सभी लोगों को भी जागरूक करे तथा अपना सन्देश रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया अर्थात् ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं अन्य माध्यमों से रेल परिवार के #Unite2FightCorona पर अप्लोड करें जिससे धीरे-धीरे 4 दिनों के अन्दर पूरा रेल परिवार जुड़ेगा तो सम्पूर्ण देश को पता चल जाएगा कि भारतीय रेल ने इसके प्रति कितनी गंभीरता से अपनी जागरूकता का परिचय दिया है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button