Ferozepur News

कार्निवाल मेला शुरू, चलेगा 09 दिसंबर तक फिरोज़पुर छावणी नज़दीक शीतला मंदिर में

कार्निवाल मेला शुरू, चलेगा 09 दिसंबर तक फिरोज़पुर छावणी नज़दीक शीतला मंदिर में

कार्निवाल मेला शुरू, चलेगा 09 दिसंबर तक 
जनता ले ऊंट की सवारी का आनंद: वरिन्द्र दत्ता
मेले में आकर तंदुरी चाय अवश्य पीकर देखे
फिरोजपुर, (Harish Monga): फिरोज़पुर छावणी नज़दीक शीतला मंदिर में कार्निवल मेले मेंरौनक दिखाई देने लगी है। शहर व गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर मेले का आनंद ले रहे है। जानकारी देते हुए वरिन्द्र दत्ता ने बताया कि मेले में विशेष रूप से मेन दरवाज़ा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। और इसे बनाने के लिए मुंबई से विशेष रूप से फिल्म इंडस्ट्री से कारीगर आए। इस मेले में शाम के वक्त महिलाएं व बच्चे ज्यादा पहुंच रहे हैं। खान पान के अलावा खरीदारी में भी लोग काफी रुची दिखा रहे हैं। झूलों व खेलों की ओर भी बच्चे काफी आर्कषित हो रहे है। 18 से 09 दिसंबर तक लगने वाले कार्निवाल मेले ने फिरोज़पुर छावणी की रौनक में चार-चांद लगा दिए है। मेले संबंधी जानकारी देते हुए मेला प्रंबधक वरिन्द्र दत्ता ने बताया कि यह मेला पंजाब के अलग-अलग जिलों रोपड़, लुधियाना, खन्ना, मलेरकोटला, नवां शहर, बंगा, अमृतसर, सुनाम, जालंधर आदि स्थानों के बाद फिरोज़पुर के लोगों के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह 11 से रात 10 बजे तक चलने वाले इस मेले की 22 प्रकार की विदेशी झूले, जैसे कि टोरा-टोरा, बंपर कारें, किश्तियां, जङ्क्षपग डिस्क आदि कई प्रकार के झूलों का प्रबंध बच्चों के लिए किया गया है। बॅाक्स
मेले में विदेशों से लगाए अलग-अलग प्रकार का सामान जैसे कराकरी, ज्वेलरी, कास्मेटिक, गिफ्ट आईटम, स्पेशल आचार, जयपुरी सूट, लखनऊ चिकन सूट, बेड शीट, खिलौने, टैरकोटा पोटरी, किचन का सामान, आटा गुंदने की मशीन, जूसर, सेहत के लिए फायदेमंद कई प्रकार के आचार, पर्स, ऐनक, फैंसी फर्नीचर व अन्य कई प्रकार की आइटमें मेले की रौणक बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि फिरोज़पुर के गांवों के लोगों के लिए मेले को भव्य प्रोत्साहन मिल रहा है व लोग बढ़ी संख्या में मेला देखने के लिए आ रहे है व खरीदारी कर रहे है। 
बॅाक्स
कार्निवल मेंले में अलग अलग स्कूलों के बच्चे के भी मेले में आकर मेले का आनंद ले रहे है। वरिन्द्र दत्ता ने बताया कि स्कूल के बच्चों के लिए काफी अच्छा डिसकाऊट रखा है। बच्चों के डांस फलौर और स्टेज का प्रंबध किया हुआ है।

कार्निवाल मेला शुरू, चलेगा 09 दिसंबर तक फिरोज़पुर छावणी नज़दीक शीतला मंदिर में

कार्निवाल मेला शुरू, चलेगा 09 दिसंबर तक फिरोज़पुर छावणी नज़दीक शीतला मंदिर में

 

Related Articles

Back to top button