Ferozepur News

कम्यूनिटी आऊटरीच के तहत बाल निकेतन के विद्यार्थियो को भेंट की पाठय सामग्री

कम्यूनिटी आऊटरीच के तहत बाल निकेतन के विद्यार्थियो को भेंट की पाठय सामग्री

कम्यूनिटी आऊटरीच के तहत बाल निकेतन के विद्यार्थियो को भेंट की पाठय सामग्री
-डीसी मॉडल स्कूल द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में अहम कदम-
फिरोजपुर, 24 सितम्बर, 2021
कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा विद्या दान एक्टिीविटी करते हुए रेलवे द्वारा संचालित बाल निकेतन स्कूल के विद्यार्थियो को किताबे वितरित की गई। प्रिंसिपल सुमन कालड़ा ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी गतिविधियो को आगे बढ़ाते हुए बाल निकेतन के विद्यार्थियो को 50 से ज्यादा किताबे व अन्य पाठय सामग्री वितरित करते हुए उन्हें शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि डीसीएम के अध्यापको द्वारा समय-समय पर बाल निकेतन स्कूल में जाकर विद्यार्थियो को उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाई जाती है। सुमन कालड़ा ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मेें बहुमूल्य कार्य करने के साथ-साथ कम्यूनिटी वैल्फेयर में भी कई प्रोजैक्ट चलाए जाते है, जिनमें विद्या दान प्रोजैक्ट एक है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्कूल प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलो में पाठय सामग्री भेंट करने के साथ-साथ डैस्क तक वितरित किए जा चुके है। इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ सदस्य पवन जोशी, तमन्ना, दीपिका महेश्वरी, विद्यार्थी गीतांश बांगा, मनन, एंजल रत्तरा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button