Ferozepur News

नगर कौंसिल ने स्वच्छता ही सेवा मुहिम तहत करवाई पेटिंग, लेख रचना, सलोगन रचना प्रतियोगिताऐं

फिरोजपुर: 17-9-2018: नगर कौंसिल फिरोजपुर की ओर से भारत सरकार की हिदायत व स्वच्छ भारत मिशन तहत स्वच्छता ही सेवा प्रोजैक्ट के एक्शन प्लान अनुसार फिरोजपुर शहर के करीब 10 सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच पेटिंग, लेख रचना व सलोहन रचना प्रतियोगिताऐं करवाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इन प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी चरणजीत, सैनेटरी इंस्पैक्टर सुखपाल सिंह व श्याम कुमार, प्रोजैक्ट को-आर्डीनेटर मैडम तरनजीत कौर, सिमरनजीत कौर व मोटीवेटर आदि विशेष तौर पर मौूद थे। इस दौरान यह प्रतियोगिताऐं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियों से श्रीमति भूपिन्द्र कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेश ग्रोवर, सिख कन्या महा विधायल से श्रीमति मीनू बाला, मानव मंदिर स्कूल श्रीमति राजविन्द्र कौर, गोबिंद कानवैंट स्कूल से किरन हांडा, देव समाज स्कूल से श्रीमति प्रियंका की तरफ से बहुत ही अच्छे ढंग से करवाई गई। इस दौरान सैनेटरी इंस्पैक्टर ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार यह प्रोग्राम 1 अक्तूबर तक चलेगा और 2 अक्तूबर को जिला स्तरीय समारोह करवाया जाऐगा। जिसमें फिरोजपुर शहर की समाजिक, धार्मिक, एनजीओ व स्कूली छात्रों शामिल करके पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाऐगा।

Related Articles

Back to top button