जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
फिरोजपुर(रमेश कश्यप)शिक्षा विभाग की हिदायतानुसार आज जिला शिक्षा अधिकारी फिरोजपुर जगसीर सिंह आवा की ओर से जिला फिरोजपुर के सरकारी स्कूल भड़ाना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहक गुजरां, सरकारी सीनियर स्कूल मक्खू लडक़े व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूर सिंह वाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिती का उन्होंने जायजा लिया, जिस दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों की उपस्थिती के अलावा छात्रों की हाजरी, मिड-डे-मील, साईंस व गणित लैब, ऐजुसैट लैब, आई.सी.टी लैब, स्कूल के रिकार्ड व पढ़ाई के स्तर की जांच की। जिसके पश्चात उन्होंने कर्मचारियों को फंड की कैश बुक, पोसटिंग फाईल के रख-रखाव संंंबंधी जानकारी दी। इस दौरान जगसीर सिंह ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूर सिंह वाले के एक बच्चे को नगर राशि देकर और सरकारी हाई स्कूल भड़ाना की अध्यापिका श्रीमति रविन्द्र कौर साईंस व श्रीमति आरती गणित को अपना काम सही ढंग से करने के लिए प्रशंसा पत्र जारी किए। इस मौके पर उनके साथ सुरजीत सिंह आई.सी.टी को-आर्डीनेटर उपस्थित थे।