Ferozepur News

नगर कौंसिल की स्पेशल सफाई मुहिम का दिखने लगा असर

सफाई कर्मचारियों की मेहनत लाई रंग शहर में स्वच्छता प्रति दिख रहा है बदलाव

 

नगर कौंसिल की स्पेशल सफाई मुहिम का दिखने लगा असर

सफाई कर्मचारियों की मेहनत लाई रंग शहर में स्वच्छता प्रति दिख रहा है बदलाव

फर्क तो पड़ता है जनाब !

डिप्टी कमिश्नर की तरफ से मिल रहीं हैं प्रशंसा : ई ओ पूनम भटनागर

फिरोजपुर, 3-5-2025: पंजाब सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के चलते हुए फिरोजपुर जिला के डिप्टी कमिश्नर मैडम दीप शिखा शर्मा की तरफ से जारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए नगर कौंसिल फिरोजपुर के कार्य अधिकारी पूनम भटनागर तथा सुपरिंटेंडेंट सैनिटेशन सुखपाल सिंह की योग अगवाई नीचे बनाए गए स्पेशल सफाई मुहिम के चलते हुए नगर कौंसिल फिरोजपुर की तरफ से दिन में तीन शिफ्ट में सफाई करवाई जा रही है.

इस संबंधी सुपरिटेंडेंट सैनिटेशन श्री सुखपाल सिंह ने बताया कि सुबह 6:00 बजे लगभग 140 सफाई कर्मचारियों की टीम शहर के भिन्न-भिन्न हिस्सों में स्वीपिंग के लिए अपने कार्य शुरू कर देती है और 8:00 बजे शहर के रिहायशी तथा कमर्शियल एरिया के अंदर डोर टू डोर कचरा की कलेक्शन शुरू की जाती है इसी के चलते हुए दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक शहर के भिन्न-भिन्न इलाके जहां स्पेशल सफाई मुहिम चलाई जाती है वहां पर सफाई की जाती है उन्होंने बताया कि शहर वासियों को साफ सुथरा अधिक कचरा मुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु नगर कौंसिल फिरोजपुर की तरफ से रात के समय कमर्शियल एरिया में सफाई की न्नवीन मुहिम का आगाज किया हुआ है। लगभग पिछले 2 माह से नाइट स्लीपिंग की जा रही है।

इस विषय के संबंध में उन्होंने बताया कि शहर वासी तथा दुकानदार नाइट स्वीपिंग से बेहद खुश भी है तथा उनको इस सूरत का पूरा लाभ मिल रहा है क्योंकि सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने वाले निवासियों को साफ सुथरी सड़के तथा अच्छा वातावरण मिलता है।

इस मौके पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल फिरोजपुर डॉ निधि कुमुद बंबाह ने बताया कि 5 मई 2025 से फिरोजपुर जिले की सभी नगर पालिकाओं में वार्ड वाइज स्पेशल क्लिन ड्राइव चलाया चलाया जा रहा है जिसके तहत हर रोज एक वार्ड की मुकम्मल रूप से सफाई, कचरे की कलेक्शन, मलबे की लिफ्टिंग, सीवरेज की समस्याओं, उसे वार्ड में स्ट्रीट लाइट आदि की शिकयातों को मुकम्मल रूप से दूर किया जाएगा।
ईश्वर उन्हें बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर जो गारबेज के छोटे बड़े डंप लोगों के द्वारा बनाए गए थे उनको एक करके नगर पालिका की तरफ से हटाया ही नहीं जा रहा बल्कि उसका सुंदरीकरण बी किया जा रहा है।

क्या कहते हैं नगर निवासी : इसी मौके पर शहर के भिन्न-भिन्न एन इलाकों से नगर निवासियों का राय ली।
नगर पालिका की रात के समय सफाई वाली मुहिम से हमें दुकानदारों को यह लाभ हो रहा है कि दिन भर में पैदा होने वाले कचरे को रातों-रात निपटारा हो जाता है जिसके चलते सुबह के समय हमें और ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती : गुरप्रीत सिंह मालवाला रोड फिरोजपुर

नगर पालिका की तरफ से चलाई जा रही नाइट स्वीपिंग से बस्ती टांका वाली बाजार में ग्रहक और दुकानदार दोनों खुश हैं : गुरजीत सिंह बस्ती टैंक वाली ।

श्री अश्विनी कुमार बाजार दुर्गादास की तरफ से बताया गया कि बाजार में सफाई तथा कचरे के प्रबंध में काफी सुधार नजर आ रहा है जिसके चलते नगर पालिका की ओर से प्रशंसा योग कार्य किया जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button