विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप द्वारा सनशाईन स्टॉफ की हौंसला अफजाई के लिए कार्यक्रम का आयोजन
विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप द्वारा सनशाईन स्टॉफ की हौंसला अफजाई के लिए कार्यक्रम का आयोजन
फिरोजपुर, 1 मई, 2025: विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा अपने स्कूलो सन शाईन स्टॉफ के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सन शाईन स्टॉफ श्रेणी में शामिल क्लीनर, नैनी, कुक, ड्राईवर, कंडक्टर, इलैक्ट्रिशयन, टैक्निशियन, ऑफिस ब्वॉय, सिक्योरिटी गार्ड, अस्टेट वर्कर, गार्डनर, ग्राऊंडमेन आते है। सनशाईन सटॉफ को बैस्ट अटैंडेंस अवार्ड, लांगेस्ट सर्विस पुरस्कार, अनुशासन पुरस्कार, बेस्ट यूनिफार्म पुरस्कार, पंक्चयूलिटी पुरस्कार से नवाजा गया।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में सनशाईन स्टॉफ द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भाषण, गिद्दा, गीत इत्यादि पेश किए गए। उन्होंने बताया कि स्टॉफ को विभिन्न श्रेणी में सर्टीफिकेट प्रदान किए गए और उनकी हौंसला अफजाई की गई। विद्यार्थियो द्वारा अपने हाथो से बनाए गए कार्ड भेंट किए। मानेक शॉ हाल में आयोजित भव्य समारोह में सभी सनशाईन सदस्यो का तिलक किया गया।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के प्रिंसिपल रूचि पांडे ने बताया कि स्कूल में सनशाईन स्टॉफ की हौंसला अफजाई के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिमसें सभी सदस्यो ने प्रमुखता से हिस्सा लेकर मंच पर अपने भीतर छिपी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। उन्होंने कहा कि सनशाईन स्टॉफ द्वारा गीतो, नृत्य के अलावा रैंप पर फैशन के जलवे बिखेरे। प्रिंसिपल ने कहा कि यह स्टॉफ भी हमारे समाज का अहम हिस्सा है और डीसीएम द्वारा इनकी वैल्फेयर के लिए अनेको प्रोजैक्ट चलाए जाते है।
डीसीएम इंटरनेशन स्कूल के प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि स्कूल के सनशाईन स्टॉफ के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल की म्यूजिक टीम द्वारा गीतो के माध्यम से सभी का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि सभी स्टॉफ सदस्यो को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। स्कूल के टीचिंग स्टॉफ द्वारा सनशाईन स्टॉफ के साथ मिलकर केक भी काटा गया और उन्हें मजदूर दिवस की महत्ता के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि यह स्टॉफ हमारा अभिन्न अंग है