Ferozepur News

“इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में फिरोजपुर मंडल ने दिल्ली  मुख्यालय की टीम को 13 रनों से पराजित किया

 

इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में फिरोजपुर मंडल ने दिल्ली  मुख्यालय की टीम को 13 रनों से पराजित किया

“इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में फिरोजपुर मंडल ने दिल्ली  मुख्यालय की टीम को 13 रनों से पराजित किया

फिरोजपुर 23 फरवरी 2025 : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में चल रहे इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज हुए रोमांचक मुकाबले में फिरोजपुर मंडल की टीम नेदिल्ली  मुख्यालय की टीम को 13 रनों से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिल्ली मुख्यालय के कप्तान श्री राहुल भारद्वाज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। फिरोजपुर मंडल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए।

फिरोजपुर मंडल के टीम की तरफ से सर्वाधिक रन श्री अनिल यादव ने 40 तथा श्री वरुण ने 35 रन बनाए। पुछल्ले बल्लेबाजों का भी काफी योगदान रहा I जवाब में, दिल्ली मुख्यालय की टीम सिर्फ 142 रन ही बना सकी। मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन फिरोजपुर मंडल ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार श्री करण रंधावा को दिया गया जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। श्री सन्नी ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया। फिरोजपुर मंडल की टीम ने काफी लंबे अर्से के बाद इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है। टीम के साथ कोच श्री पंकज तलवार तथा स्पोर्ट्स सेक्रेटरी श्री सुनील कैट भी शामिल थे I

मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू तथा मंडल खेल अधिकारी श्री उचित सिंघल ने इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button