Ferozepur News

इनटैक फिरोजपुर चैप्टर द्वारा सारागढ़ी फॉउंडेशन के मेंबर्स तथा ब्रिटिश आर्मी के डेलीगेट्स का किया स्वागत

इनटैक फिरोजपुर चैप्टर द्वारा सारागढ़ी फॉउंडेशन के मेंबर्स तथा ब्रिटिश आर्मी के डेलीगेट्स का किया स्वागत

इनटैक फिरोजपुर चैप्टर द्वारा सारागढ़ी फॉउंडेशन के मेंबर्स तथा ब्रिटिश आर्मी के डेलीगेट्स का किया स्वागत

फिरोजपुर, नवंबर 27, 2024 : इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल हेरिटेज (इनटैक) फिरोजपुर चैप्टर द्वारा दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में सारागढ़ी फॉउंडेशन के मेंबर्स तथा ब्रिटिश आर्मी के डेलीगेट्स के स्वागत के लिए एक विशेष कार्यक्रम “हेरिटेज यूनाइट : ओनोरिंग ब्रेवरी एंड बांड्स ” का आयोजन किया गया |

आये हुए मेहमानों जिनमे चेयरमैन डॉ गुरिंदरपाल सिंह जोसन, प्रधान अवतार सिंह मिन्हास, उप-प्रधान जतिंदर सिंह मिन्हास, डॉ कुलदीप सिंह जंजुआ, वाईस चेयरमैन गुरभेज सिंह टिब्बी, जनरल सेक्रेटरी मनदीप कौर गिल के साथ- साथ सारागढ़ी फाउंडेशन कैनेडा चैप्टर से अनुप्रीत सिंह के साथ- साथ सारागढ़ी की लड़ाई में शहीद हवलदार ईशर सिंह के वंशज संतोख सिंह के साथ- साथ ब्रिटिश आर्मी डेलीगेट वारंट अफसर अशोक कुमार चौहान आदि प्रमुख थे, का स्वागत इनटैक फिरोजपुर चैप्टर के मेंबर्स द्वारा दास एंड ब्राउन पहुँचने पर फूलों के हार पहना कर किया गया जिसके पश्चात् सारागढ़ी के गौरन्वित इतिहास के बारे में चर्चा हुई }

सम्बोधित करते हुए हिस्टोरियन व इनटैक फिरोजपुर चैप्टर के कन्वीनर डॉ अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि सारागढ़ी का युद्ध विश्व की सबसे महानतम जंग में से एक माना जाता है और फिरोजपुर जिले के लिए ये गर्व की बात है कि सारागढ़ी की लड़ाई में शहीद हुए 21 जवान में से अधिकतर फिरोजपुर जिले सम्बंधित थे| उन्होंने बताया की इनटैक फिरोजपुर चैप्टर फिरोजपुर की विरासत और इतिहास की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है | उन्होंने बताया कि चैप्टर द्वारा इस सम्बन्ध में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि फिरोजपुर का नाम विश्व पर्यटन मानचित्र में अंकित हो और अधिक से अधिक पर्यटक यहाँ आये जिससे इस क्षेत्र की इकॉनमी को भी बढ़ावा मिले |

उन्होंने कहा कि फिरोजपुर चैप्टर के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है कि सारागढ़ी मेमोरियल में जल्द ही एक लाइट एंड साउंड शो की स्थापना की जाये जिसमे सारागढ़ी युद्ध को चित्रित किया जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महान युद्ध के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके |

डॉ गुरिंदरपाल जोसन ने इस अवसर पर इनटैक फिरोजपुर चैप्टर का धन्यवाद किया और सभी मेंबर्स के साथ सारागढ़ी युद्ध के इतिहास के बारे में दिलचस्प जानकारी सांझी की और साथ सारागढ़ी युद्ध के ऊपर लिखी गई कॉफी टेबल बुक भी भेंट की |

इस अवसर पर डॉ रामेश्वर सिंह, गुरभेज सिंह टिब्बी, अशोक बहल, डॉ ग़ज़लप्रीत, डॉ के सी अरोड़ा, डॉ अमन चुघ, एडवोकेट जेएस सोढ़ी, एडवोकेट आशीष शर्मा, एडवोकेट विवेक जैन, दीपक शर्मा, विपुल नारंग, राजेश वर्मा, विक्रम दित्या शर्मा, अक्षय गल्होत्रा व अन्य मौजूद थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button