Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन आयोजित करेगा हुसैनीवाला वेटलैंड पर ‘नेचर कैंप’
50 स्कूल-कॉलेज के छात्रों को तीन दिवसीय कैंप में पर्यावरण ‘से जोड़ना है लक्ष्य
मयंक फ़ाउंडेशन आयोजित करेगा हुसैनीवाला वेटलैंड पर ‘नेचर कैंप’
50 स्कूल-कॉलेज के छात्रों को तीन दिवसीय कैंप में पर्यावरण ‘से जोड़ना है लक्ष्य
फिरोज़पुर, 14 नवंबर, 2024: मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाब राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, चंडीगढ़ और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार व सिंचाई विभाग फिरोजपुर के सहयोग से हुसैनीवाला वेटलैंड पर एक विशेष “नेचर कैंप” का आयोजन कर रहा है। यह तीन दिवसीय कैंप 15 से 17 नवंबर 2024 50 स्कूल और कॉलेज के छात्रों को प्रकृति से जुड़ने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। इस कैंप का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, और स्थायी विकास के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।
कैंप कोरडीनेटर गुरप्रीत सिंह व अश्वनी शर्मा ने बताया कि वेटलैंड, जो वनस्पति और जीव-जंतुओं की समृद्ध विविधता का स्थल है, छात्रों को प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को नज़दीक से समझने और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अवसर देगा। इस कैंप में छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा वेटलैंड्स का महत्व, पारिस्थितिकी संतुलन और जैव विविधता संरक्षण पर जानकारी दी जाएगी। प्रकृति भ्रमण, ज्ञानवर्धक सत्र और हस्त-प्रयोग गतिविधियाँ इस कैंप का हिस्सा होंगी, जिससे छात्रों को सीखने में मज़ा आएगा और वे प्रकृति के साथ गहरा संबंध महसूस करेंगे।
अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि मयंक फ़ाउंडेशन के इस प्रयास का उद्देश्य न केवल छात्रों को प्रकृति के करीब लाना है, बल्कि उनके मन में पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जाग्रत करना है। हम उम्मीद करते हैं कि इस कैंप से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझने और उसमें सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि मयंक फ़ाउंडेशन एक प्रमुख गैर-सरकारी संगठन है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।सड़क सुरक्षा , वातावरण, कन्या शिक्षा, खेल और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में संगठन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।