Ferozepur News
लॉयन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-F और मयंक फ़ाउंडेशन के बीच सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एमओयू हुआ साइन
लॉयन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-F और मयंक फ़ाउंडेशन के बीच सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एमओयू हुआ साइन
फिरोज़पुर, [28 सितंबर ]
मयंक फ़ाउंडेशन और लॉयन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-F के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन इंजीनियर रविंदर सगड़ और मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं को रोकना है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें शिक्षा सामग्री का वितरण, जागरूकता शिविर और सड़क सुरक्षा अभियान शामिल होंगे। “लॉयन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-F के साथ इस सहयोग से हम सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं,” डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन इंजीनियर रविंदर सगड़ ने कहा कि मयंक फ़ाउंडेशन, जो हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता आया है, इस साझेदारी के जरिए सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी और महत्वपूर्ण संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा। इस पहल में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व को प्रचारित किया जाएगा। “हम मयंक फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी समाज में सुरक्षित और जिम्मेदार सड़क व्यवहार को बढ़ावा देने में मदद करेगी,” मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने कहा कि यह एमओयू एक नई शुरुआत है, जो सड़क सुरक्षा पर प्रभावी जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
यह समझौता मसौदा रीजन चेयरमैन लॉयन डॉ रोहित गर्ग के प्रयासों से संभव हो पाया। इस अवसर पर लॉयन क्लब फिरोजपुर, लॉयन क्लब बारडर, लॉयन क्लब सतलुज, लॉयन क्लब आशीर्वाद, लॉयन क्लब फ़रीदकोट व मुकतसर व मयंक फ़ाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।