टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में खोया बटुआ (वॉलेट) को सुपुर्द कर अपना कर्त्तव्य निभाया
टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में खोया बटुआ (वॉलेट) को सुपुर्द कर अपना कर्त्तव्य निभाया
फिरोजपुर, अप्रैल 7, 2024: को श्री चमन लाल सीआईटी (मुख्यालय अमृतसर) ट्रेन संख्या-12241 (चंडीगढ़–अमृतसर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) में टिकट चेकिंग सुपरवाइजर का कार्य कर रहे थे। बी-1 कोच में एक यात्री ने बताया कि उनका बटुआ (वॉलेट) खो गया है। उसने बताया कि उसके वॉलेट में डेबिट, क्रेडिट और अन्य महत्वपूर्ण कार्ड्स और रूपये थे।
श्री चमन लाल ने अविलम्ब ट्रेन में यात्री का वॉलेट खोजबीन करना शुरू कर दिया। वॉलेट मिलने पर, श्री चमन लाल ने ट्रेन में एस्कार्ट करनेवाले जीआरपी के जवानों की मौजूदगी में यात्री को वॉलेट सौंप दिया। वॉलेट जाँच करने पर, यात्री ने पाया कि उसके सभी महत्वपूर्ण कार्ड्स और रूपये सुरक्षित है। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।