Ferozepur News

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, फिरोजपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

 

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, फिरोजपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, फिरोजपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

फिरोजपुर:26.01.2024: मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर, श्री संजय साहू द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, फिरोजपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गयी। मंडल रेल प्रबंधक ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को संबोधन कर उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संदेश में मंडल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि फिरोजपुर मंडल में 82 % रेल मार्गों पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कश्मीर घाटी में बनिहाल–बडगाम एवं बनिहाल-खडी सेक्शन में विद्युतीकरण का काम पूर्ण हो चुका है एवं बनिहाल से कटरा सेक्शन के विद्युतीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा हैl फिरोजपुर मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में फ्रेट लोडिंग, पैसेंजर ट्रैफिक तथा अन्य साधनों से अब तक 2590 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। फिरोजपुर मंडल में एक स्टेशन एक उत्पाद स्कीम के तहत कुल 37 स्टेशनों पर स्टाल लगाए गए हैं, जिससे पारंपरिक कारीगर लाभान्वित हो रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गई है। इस योजना में यात्री, माल, पार्सल आदि की दृष्टि से सुनियोजित सुधार के लिए फिरोजपुर मंडल के 14 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। स्टेशन रिडेवलपमेंट योजना के तहत जम्मू तवी, लुधियाना एवं जालंधर कैंट स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। छह स्टेशन अमृतसर, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, पालमपुर, ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट स्टेशन के समग्र सुधार के लिए विकास कार्य की भी योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान डॉग स्क्वाड टीम जिसमें 2 डॉग शामिल थे, उन्होंने अपने हैंडलर के साथ विभिन्न एक्टिविटी किया जिसमें विस्फोटक को ढूंढने, ट्रैकिंग आदि शामिल थे। स्काउट एवं गाइड तथा बाल निकेतन विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में उत्तदर रेलवे महिला कल्या ण संगठन द्वारा रेलवे अस्पताल के मरीजों को फल वितरित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button