“राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे ने “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया
“राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे ने “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया”
फिरोजपुर, 31-10-2023: आज, फिरोजपुर मंडल ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया। इस अवसर पर, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने मंडल कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को “एकता शपथ” दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलबीर सिंह तथा श्री यशवीर सिंह गुलेरिया एवं वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू की अगुआई में अधिकारियों, कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने “रन फॉर यूनिटी” में उत्साहपूर्वक भाग लिया। “रन फॉर यूनिटी” में लगभग 100 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मंडल कार्यालय से शुरू कर रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः मंडल कार्यालय तक दौड़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।