भारत विकास परिषद की और से “भारत को जानो” प्रोग्राम किया
भारत विकास परिषद की और से “भारत को जानो” प्रोग्राम किया
फिरोजपुर, 30 अक्टूबर, 2023.. भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की और से “भारत को जानो” (शाखा स्तरीय)रविवार को डी.डी.वी.डी.ऐ.वी.सेनेटर्नी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें 18 स्कूलों के 72 विद्यार्थी कनिष्ठ और वरिष्ट वर्गों में भाग लिया।
लिखती और मौखिक परीक्षा के पश्चात एच. एम. डी.ऐ.वी सिनीयर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थी दानिश तथा साक्षी यादव कनिष्ठ वर्ग और सिक्ख कन्या महाविद्यालय के वन्श दीप तथा युवराज ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
परिक्षा बहुत ही रोचक और सुंदर ढंग से करवाई गई । अब यह विद्यार्थी प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेगे।
प्रधान श्री सुभाष चौधरी जी ने बताया भारत को जानो प्रतियोगिता हर बर्ष सारे राष्ट्र में कराईं जाती हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये बच्चों को सर्टिफिकेट तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
स्कूल के वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती उमा जी ने भारत विकास परिषद की प्रशंसा करते हुए , आभार व्यक्त किया।
परिक्षा बहुत ही रोचक और सुसज्जित ढंग से श्री नसीब सिंह, राजीव आरोड़ा और शक्ति चोपड़ा ने करवाई । परिषद के सदस्य प्रकल्प प्रभारी रमण कुमार शर्मा सहित श्री कुलभूषण गौतम, नरेश ग्रोवर, अमित, राम चोपड़ा, उर्मिल चावला, कुलदीप बजाज, प्रबीन बजाज, प्रकाश चंद, हुकम चंद, रेणु धवन, जनक दुलारी,सुनीता खन्ना, सुखविंदर बेरी सहित कई सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न में सहयोग किया।