बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित 30 छात्राओं का चयन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित 30 छात्राओं का चयन
संतोष सेवा कुंज में कन्या शिक्षा के लिए मयंक फ़ाउंडेशन ने शुरू किया दूसरा सत्र
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित 30 छात्राओं का चयन
फ़िरोज़पुर, अगस्त 4, 2023: कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा संतोष सेवा कुंज में कक्षा दसवीं की छात्राओं के लिए कक्षाओं के दूसरे सत्र का आरंभ किया गया है जिसमें विभिन्न स्कूलों की 30 छात्राओं को अगले 6 महीनों के लिए निःशुल्क शिक्षा व स्टेशनरी उपलब्ध करायी जायेगी।
सचिव राकेश कुमार ने बताया कि पिछले सत्र में शानदार नतीजों के बाद इस वर्ष भी रजिंदर मोहन मोंगा व परिवार के सहयोग से निःशुल्क कक्षाओं का प्रारंभ किया गया है जिसमें छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।
एक संक्षिप्त कार्यक्रम में ज्योति प्रज्ज्वलित कर नए सत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष रोहित ग्रोवर , परमिंदर हांडा व मयंक फ़ाउंडेशन से अनुराग ऐरी, अमित अरोड़ा, हरनाम सिंह, अरनिश मोंगा, मनोज गुप्ता, आदर्शपाल, प्रिंसिपल संजीव टंडन, संदीप सहगल, दीपक नरूला, गुरप्रीत भुललर, दीपक मठपाल,अश्वनी शर्मा, असीम अग्रवाल , कमल शर्मा , दीपक शर्मा व अध्यापिकाएं सुनीता , रीतिका , नैंसी व चयनित छात्राएँ उपस्थित थी।