Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों को तनाव से जूझने के लिए लगाया गया तनाव प्रबंधन सेमिनार
July 29, 2023
0 80 1 minute read
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों को तनाव से जूझने के लिए लगाया गया तनाव प्रबंधन सेमिनार
फिरोज़पुर, जुलाई 29, 2023:
आज की युवा पीड़ी छोटी छोटी चीज़ो को ले कर तनाव ग्रस्त हो जाती है, जिसका प्रभाव उनके मनोबल के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी पड़ता हैl इसी को मद्देनज़र रखते हुए आज इस्कॉन मंदिर, अमृतसर से आये श्री प्राणेश्वर दास एवं श्री रुद्रा दास ने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से तनाव आने के कारण एवं उनसे मुक्त होने के तरीके बताये और यह विस्तृत जानकारी स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताई।
डा रुद्रा ने बताया कि आज के इस प्रतियोगिता भरे चलते युग में पीछे रहने के डर के कारण विद्यार्थी तनाव ग्रस्त होकर आत्म हत्या जैसी स्थिति में पहुँच जाते है lइस अवस्था में विद्यार्थियों के लिए ऐसे सेमिनार लगाने आवश्यक हो जाते है, जो विद्यार्थियों का सही मार्ग दर्शन कर सके l
आज के इस सेमिनार में विद्यार्थियों को तनाव से जूझने के लिए स्वस्थ खाद्य पदार्थो का सेवन करने, योग्य अनुसार नींद लेने एवं आध्यात्मिक गतिविधियों की और ध्यान लगाने के लिए प्रेरित किया गया l
इस सेमिनार के अंत में आये हुए मुख्य अतिथियों को डा रुद्रा एवं श्री मति डॉली भास्कर के कर कमलो से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l
July 29, 2023
0 80 1 minute read