Ferozepur News

डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने केन्द्रीय राज्य सांस्कृतिक मंत्री को करवाया फिरोजपुर के इतिहास से परिचित, कॉफी टेबल बुक की भेंट

डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने केन्द्रीय राज्य सांस्कृतिक मंत्री को करवाया फिरोजपुर के इतिहास से परिचित, कॉफी टेबल बुक की भेंट

डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने केन्द्रीय राज्य सांस्कृतिक मंत्री को करवाया फिरोजपुर के इतिहास से परिचित, कॉफी टेबल बुक की भेंट

-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल का दौरा करने आए थे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

फिरोजपुर, 22 जून, 2023
सीमावर्ती जिले को टूरिज्म में प्रफुल्लित करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ व कौंसिल फॉर इंफ्रास्टक्चर डिवैल्पमेंट एंड इकॉनोमिक रिफोर्म -साइडर- के चैयरमेन डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने केन्द्रीय कानून व न्याय तथा सांस्कृतिक राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को फिरोजपुर के इतिहास को दर्शाति कॉफी टेबल बुक भेंट की। केन्द्रीय मंत्री दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में दौरा करने आए थे। उन्होंने कहा कि सीमा से महज कुछ दूरी पर होने के बावजूद स्कूल में जिस तरह की बेहतरीन सुविधाए स्कूल में दी जारी है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस पुस्तक को पढेंगे और यहां के ऐतिहासिक स्थलो की संभाल, उनकी सुंदरता सहित पर्यटको को बढ़ाने हेतू
प्रयास किए जाएंगे।
डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने जिले के ऐतिहासिक स्थलो के बारे में विस्तृत जानकारी केन्द्रीय मंत्री को दी और कहा कि फिरोजपुर ऐतिहासिक जिला है और इसे टूरिज्म में प्रफुल्लित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां के ऐतिहासिक स्थलो की संभाल के अलावा उनका सौंदीयकरण किया जाए तो यहां पर पर्यटको की संख्या बढ़ सकती है और लोगो को रोजगार के सुअवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर के इतिहास को संजोने के लिए उन्होंने स्वयं यहां के ऐतिहासिक स्थलो पर एक किताब लिखी है।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से वाघा की तर्ज पर हुसैनीवाला बॉर्डर को भी व्यापार की दृष्टि से खोलने की मांग रखी। अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि 1971 से पहले हुसैनीवाला से पाकिस्तान से सीधा व्यापार होता था। उन्होंने कहा कि पंजाब में फिरोजपुर ही ऐसा जिला है, जोकि भोगौलिक दृष्टि से हरेक महानगर से बिल्कुल समीप है और पर्यटक यहां पर आसानी से पहुंच सकते है।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, डीसीएम ग्रुप के डायरैक्टर एडमिन 2 मनजीत सिंह, सीनियर वीपी सजल, वीपी एडमिन डा. सैलिन सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button