वल्र्ड ब्लॅड डोनर डे पर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में खूनदानियो के सम्मान व रक्तदान शिविर का आयोजन
डोनर्स को पहनाए मैडल और भेंट किए सर्टीफिकेट-
वल्र्ड ब्लॅड डोनर डे पर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में खूनदानियो के सम्मान व रक्तदान शिविर का आयोजन
– डोनर्स को पहनाए मैडल और भेंट किए सर्टीफिकेट-
फिरोजपुर, 15 जून, 2023
विश्व ब्लॅड डोनर डे के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में रक्तदानियो के सम्मान व रक्तदान ब्लॅड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान करने वाली संस्थाओ का विशेष रूप से सम्मान किया गया। नेहरू ब्लॉक में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने की, जबकि ब्लॅड ट्रांस्जेक्शन अधिकारी डा. दिशवीन, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, पी.डी शर्मा युवा समाजसेवी विपुल नारंग, नवीन शर्मा, एडवोकेट जे.एस सोढ़ी, नीतिन जेटली, सहित अन्य विशेष रूप से पहुंचे।
वीपी एडमिन मनरीत सिंह ने बताया कि इस समारोह मेंं लाइफ सेवर वैल्फेयर सोसायटी, एनजीओ हैल्पिंग हैंडस, ब्लॅड केयर वैल्फेयर सोसायटी, ब्लैसिंग फाऊंडेशन के सहयोग से यह कैंप लगाया गया और उक्त संस्थाओ के पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा जीवन में 109 बार रक्तदान करने वाले संजय ढींगरा, 80 बार रक्त देने वाले रमणदीप सन्नी, राजीव शर्मा जिन्होंने 72 बार रक्त दिया, 52 बार रक्त देने वाले जगदीप ङ्क्षसह मांगट की हौंसला अफजाई हेतू विशेष सम्मान किया गया। रक्तदान करने वालो को विशेष रूप से सर्टीफिकेट, मैडल सहित रिफ्रेशमेंट दी गई।
वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि उक्त संस्थाओ के पदाधिकारियो व सदस्यो द्वारा भी रक्त दान करके इस दिवस को सार्थक बनाया गया। अरोड़ा ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी को जीवन में हर तीन महीने बाद रक्तदान करने की सलाह दी। समारोह में रैडक्रास सचिव अशोक बहल ने भी सम्बोधित किया, जबकि प्रिंसिपल ने अतिथियो का आभार प्रगट किया।
वीपी एडमिन मनरीत सिंह ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियो को उच्च स्तरीय शिक्षा के अलावा समाजसेवा के कार्यो में भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि खूनदानी समाज का अभिन्न अंग है और इन्हें बनता सम्मान देना मुख्य कर्तव्य है।
इस अवसर पर वीपी मनरीत सिंह, वीपी अकैडमिक्स राजेश बेरी, एवीपी एक्टिविटी सीनियर सैकेंडरी अर्चना, पीआरओ विक्रमादित्या शर्मा, अक्षय गिल्होत्रा, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर तमन्ना, सुमित शर्मा, लाइफ सेवर के एडवोकेट जे.एस सोढ़ी, हैल्पिंग हैंड के नीतिन जेटली, ब्लॅड केयर वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान लवप्रीत ङ्क्षसह सहित अन्य उपस्थित थे।