Ferozepur News
एंजेलिना डीसी मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की विद्यार्थीं दसवी की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लेकर नाम रोशन किया
एंजेलिना डीसी मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की विद्यार्थीं दसवी की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लेकर नाम रोशन किया
फिरोज़पुर, 12.5.2023: एंजेलिना डीसी मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल फ़ीरोज़ेपुर कैंट की विद्यार्थीं ने सीबीएसई की दसवी की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लेकर नाम रोशन किया।
स्कूल प्रिंसिपल मैडम याचना चावला ने मुँह मीठा करा के एंजेलिना अभिभावक् अभिषेक अरोड़ा और नीरू अरोड़ा को बधाई दी।
एंजेलिना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों तथा परिवार को दिया जिनकी मेहनत तथा सहयोग से यह संभव हो सका।