गट्टी राजो स्कूल के खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आए विपुल नारंग
25 खिलाडिय़ों को बूट, मेवा, देसी घी व अन्य जरूरी सामान का वितरण किया - विपुल नारंग
गट्टी राजो स्कूल के खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आए विपुल नारंग
25 खिलाडिय़ों को बूट, मेवा, देसी घी व अन्य जरूरी सामान का वितरण किया। विपुल नारंग
फिरोजपुर, जनवरी 17, 2023: सीमा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गट्टी राजो के के 04 राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ियों सहित 21 अन्य खिलाड़ियों की मदद के लिए फिरोजपुर के प्रमुख समाजसेवी विपुल नारंग आगे आए. उन्हें खेल के लिए स्कूल के विशेष 25 खिलाड़ियों की आवश्यकता है
स्पाइक बूट, सूखे मेवे, देसी घी और खाने के लिए जरूरी सामान बांटे गए।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. सतिंदर सिंह ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ये बच्चे आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हैं, लेकिन इन बच्चों में कड़ी मेहनत, लगन और लगन है, जिसकी बदौलत इन्होंने विशेष उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कई समाज सेवी संस्थाएं और प्रेस क्लब भी इन बच्चों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा चुके हैं.
विपुल नारंग ने इस मौके पर खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों की आर्थिक कमजोरी को उनकी प्रगति में बाधक नहीं बनने दिया
जाएगा और आने वाले समय में हर के संभव मदद की जाएगी।उन्होंने कहा कि इससे पहले इस स्कूल में बच्चों को चिकित्सा शिविर, मुफ्त चश्मा और अन्य जरूरी सामान का वितरण किया जा चुका है और भविष्य में भी अन्य समाजों को जोड़ा जाएगा। इस विद्यालय के साथ सेवा कार्य किए जाएंगे।
समाजसेवी सूरज मेहता, सुरिंदर मान मोगा, कुलदीप सिंह बराड़ जलालाबाद, गुरप्रीत कौर लेक्चरर, प्रितपाल सिंह, गीता, अरुण कुमार, कंचन बाला, संदीप कुमार, विशाल गुप्ता, मनदीप सिंह व स्कूल स्टाफ विशेष रूप से मौजूद रहे