स्पष्ट दृष्टि प्रोजेक्ट के तहत, मानवता पब्लिक सीनीयर सेंकेडरी स्कूल में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया
स्पष्ट दृष्टि प्रोजेक्ट के तहत, मानवता पब्लिक सीनीयर सेंकेडरी स्कूल में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया
फिरोजपुर,5.11.2022: फिरोज़पुर शहर में स्थित मानवता पब्लिक सीनीयर सेंकेडरी स्कूल में विघार्थियों के लिए फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सपना धवन और मैनेजमेंट कमेटी ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर कैंप लगाया। यह कैंप रैड क्रास सचिव अशोक बहल व समाजसेवी विपुल नांरग की और से यह कैंप लगाया।
इस कैंप में आठवीं, नौवी, दसवीं औश्र गयारवी क्लास के150 के करीब बच्चों का चैकअप किया गया। उन्होंने बच्चों को आंखों की देखभाल करने के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान 35 स्टूडेंट्स को चश्मे के नंबर भी दिए गए जोकि विपुल नारंग द्वारा चश्मे दिए जाएंगे।
उन्होंने बच्चों को संतुलित भोजन खाने और एक्सरसाइज करने की प्रेरणा दी। स्कूल की प्रिंसिपल सपना धवन ने बच्चों को मोबाइल के कम इस्तेमाल की नसीहत दी। कार्यक्रम बच्चों में आंखों की देखभाल के प्रति जागरुकता लाने के लिए आयोजित किया गया।.