Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आदरणीय जिला एवं सेशन जज, वरिंदर अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ “चेतना -2022 – एक मुहिम प्लासिक के प्रयोग के खिलाफ” का आग़ाज़
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आदरणीय जिला एवं सेशन जज श्री वरिंदर अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ “चेतना -2022 – एक मुहिम प्लासिक के प्रयोग के खिलाफ” का आग़ाज़
17.10.2022: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि आदरणीय जिला एवं सेशन जज श्री वरिंदर अग्रवाल की प्रेरणा हेतु प्लास्टिक के खिलाफ एक मुहिम का आगाज डी एल एस ऐ के सहयोग से आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री वरिंदर अग्रवाल रहे और विशेष अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सेक्रेटरी, डी एल एस ऐ कुमारी एकता उप्पल रही इस मुहिम के अंतर्गत स्थानीय जिले के विभिन्न स्कूलों जिनमे शांति विद्या मंदिर, गुरु राम दास पब्लिक स्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतियाँवाला, मानव मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एच एम डी ऐ वी इत्यादि ने भी इस मुहिम का सहयोग दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के चेयरमैन श्री गौरव सागर भास्कर एवं वित्त सेक्रेटरी श्री मति डॉली भास्कर के द्वारा आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत करके की गया | इस पश्चात जिला एवं सेशन जज श्री वरिंदर अग्रवाल एवं कुमारी एकता उप्पल के द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग के खिलाफ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।
शमा रोशन के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों तरिंदरपाल द्वारा कविता, चैतन्या के द्वारा स्पीच एवं एकम, परनीत, नवरोज, महकप्रीत, मोहित पाल, एकमदीप एवं तरिंदरपाल के द्वारा घरेलू हिंसा के ऊपर एक स्किट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान आदरणीय जिला एवं सेशन जज श्री वरिंदर के द्वारा आये हुए विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप की एवं उनके सवालों का जवाब दिया एवं भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत एवं लग्न करने के लिए प्रेरित किया।
इस मुहिम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में 250 विद्यार्थियों ने, पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग प्रत्येक में 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवं प्रत्येक वर्ग में से सर्वोत्तम 2 विद्यार्थियों एवं विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल को इस मुहिम में सहयोग देने के लिए जिला एवं सेशन जज श्री वरिंदर अग्रवाल एवं कुमारी एकता उप्पल के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को स्कूल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके एवं राष्ट्रीय गीत के गायन के साथ किया गया।