Ferozepur News
पंजाब स्टेट रैंकिंग टेबल टैनिस टूर्नामेंट में फिरोजपुर का अभिनव बिंद्रा बना पंजाब चैम्पियन
पंजाब स्टेट रैंकिंग टेबल टैनिस टूर्नामेंट में फिरोजपुर का अभिनव बिंद्रा बना पंजाब चैम्पियन
-फिरोजपुर डिस्ट्रिक टेबल टैनिस एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं, डीसी मॉडल का छात्र है अभिनव-
-फिरोजपुर डिस्ट्रिक टेबल टैनिस एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं, डीसी मॉडल का छात्र है अभिनव-
फिरोजपुर, 31 जुलाई, 2022:
पहली पंजाब स्टेट रैंकिंग टेबल टैनिस चैम्पियनशिप 2022 में फिरोजपुर के डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी अभिनव बिंद्रा को पंजाब चैम्पियन का खिताब मिला है। अभिनव की इस सफलता पर फिरोजपुर डिस्ट्रिक टेबल टैनिस एसोसिएशन -एफडीटीटीए- के पदाधिकारियो ने उसे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एफडीटीटीए के संगठन सचिव अनु ने बताया कि अमृत्सर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में पूरे राज्य से खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया था, जिसमें अभिनव ने अंडर-13 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब चैम्पियन का खिताब हासिल किया है, जोकि सीमावर्ती जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अभिनव ने पूरे राज्य में जिले सहित स्कूल व अपने अभिभावको का नाम रोशन किया है। अभिनव के पिता मनोहर लाल बिंद्रा व माता रिंकू बिंद्रा अपने बेटे की सफलता पर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे के हरेक सपने को पूरा करने के लिए वह हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। एसोसिएशन के प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता के अलावा सदस्यो रंजन शर्मा, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, पूर्व खेल अधिकारी सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा, चन्द्रमोहन हांडा, देवराज दत्ता, रोहित, सुनीर मोंगा, एसके शर्मा के अलावा स्कूल के खेल अधिकारी कमलजीत सिंह ने अभिनव को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अभिनव एक दिन पूरे विश्व में जिले का नाम रोशन करेगा।
प्रिंसिपल सुमन कालरा ने बताया कि 12 वर्षीय अभिनव स्कूल में छट्टी कक्षा का विद्यार्थी है, जोकि खेलो के अलावा पढ़ाई में भी आगे रहता है। उन्होंने विद्यार्थी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने बताया कि अभिनव ने अक्तुबर 2021 में आयोजित पंजाब स्टेट चैम्पियनशिप में ब्राऊंज मैडल जीता था। उन्होंने कहा कि डीसीएम ग्रुप द्वारा शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियो को खेलो में अग्रसर करन के अनेको कदम उठाए गए है। इससे पहले भी टेबल टैनिस में डीसीएम ग्रुप के अनेको विद्यार्थी विश्व के मानचित्र पर जिले का नाम रोशन कर चुके है। उन्होंने कहा कि डीसीएम के सभी स्कूलो में अनुभवी टेबल टैनिस कोच नियुक्त कर रखे है जोकि विद्यार्थियो को उनकी रूचि मुताबिक का कोचिंग देते है।
पहली पंजाब स्टेट रैंकिंग टेबल टैनिस चैम्पियनशिप 2022 में फिरोजपुर के डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी अभिनव बिंद्रा को पंजाब चैम्पियन का खिताब मिला है। अभिनव की इस सफलता पर फिरोजपुर डिस्ट्रिक टेबल टैनिस एसोसिएशन -एफडीटीटीए- के पदाधिकारियो ने उसे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एफडीटीटीए के संगठन सचिव अनु ने बताया कि अमृत्सर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में पूरे राज्य से खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया था, जिसमें अभिनव ने अंडर-13 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब चैम्पियन का खिताब हासिल किया है, जोकि सीमावर्ती जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अभिनव ने पूरे राज्य में जिले सहित स्कूल व अपने अभिभावको का नाम रोशन किया है। अभिनव के पिता मनोहर लाल बिंद्रा व माता रिंकू बिंद्रा अपने बेटे की सफलता पर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे के हरेक सपने को पूरा करने के लिए वह हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। एसोसिएशन के प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता के अलावा सदस्यो रंजन शर्मा, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, पूर्व खेल अधिकारी सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा, चन्द्रमोहन हांडा, देवराज दत्ता, रोहित, सुनीर मोंगा, एसके शर्मा के अलावा स्कूल के खेल अधिकारी कमलजीत सिंह ने अभिनव को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अभिनव एक दिन पूरे विश्व में जिले का नाम रोशन करेगा।
प्रिंसिपल सुमन कालरा ने बताया कि 12 वर्षीय अभिनव स्कूल में छट्टी कक्षा का विद्यार्थी है, जोकि खेलो के अलावा पढ़ाई में भी आगे रहता है। उन्होंने विद्यार्थी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने बताया कि अभिनव ने अक्तुबर 2021 में आयोजित पंजाब स्टेट चैम्पियनशिप में ब्राऊंज मैडल जीता था। उन्होंने कहा कि डीसीएम ग्रुप द्वारा शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियो को खेलो में अग्रसर करन के अनेको कदम उठाए गए है। इससे पहले भी टेबल टैनिस में डीसीएम ग्रुप के अनेको विद्यार्थी विश्व के मानचित्र पर जिले का नाम रोशन कर चुके है। उन्होंने कहा कि डीसीएम के सभी स्कूलो में अनुभवी टेबल टैनिस कोच नियुक्त कर रखे है जोकि विद्यार्थियो को उनकी रूचि मुताबिक का कोचिंग देते है।