Ferozepur News
शिक्षा सत्र के आरम्भ में दास एंड ब्राऊन में हवन यज्ञ का आयोजन
शिक्षा सत्र के आरम्भ में दास एंड ब्राऊन में हवन यज्ञ का आयोजन
फिरोजपुर, 1 अप्रैल, 2022
नए शिक्षा वर्ष 2022-23 के आगमन के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ में आहूतिया डाली और विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य, स्टॉफ के बेहतरीन स्वास्थ्य व मंगलमय की कामना की गई। कार्यक्रम मेें शिक्षाविद्व व डॉयरैक्टर कांता गुप्ता ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल प्रीत किरण ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियो को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के अलावा के स्पोर्टस सहित विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक आगे बढऩे का सुअवसर प्रदान किया जा रहा है। स्कूल में शूटिंग रेंज तथा स्वीमिंग पूल की स्थापना की गई है, जिमसें अनुभवी कोच तैनात किए गए है और इसमें बेहतरीन सुविधा प्रदान की गई है। स्कूल में आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस पर जोर देने के साथ-साथ अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी रोजाना नए अविष्कार कर पूरे देश में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन कर रहे है। प्रिंसिपल ने बताया कि पहले से ही संस्थान को माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल घोषित किया जा चुका है। यहां पर क्लासरूम में अत्याधुनिक तकनीक तथा डिजिटल टीचिंग सिस्टम के अलावा फोनिक्स, ब्रिटेनिका का उचित प्रबंध है। विद्यार्थियो को इंडस्ट्री की मांग मुताबिक एजुकेशन देने के मनोरथ से स्कूल में ऐसी शिक्षा की व्यवस्था की गई है जोकि विद्यार्थियो की प्रोफैशनल लाइफ में सहायक हो। इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, वीपी अनूप शर्मा, डा. सैलिन, अर्चना, सुमन मोंगा, नवनीत सहित, गुरिन्द्र कौर, रूपाली अन्य उपस्थित थे।