Ferozepur News

गयाहरवी की छात्रा ने लिखी द आरकेन औरोरा, बचपन से रहा है पुस्तके लिखने का शौक

डीसी मॉडल स्कूल की छात्रा है परल, सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने की सराहना

गयाहरवी की छात्रा ने लिखी द आरकेन औरोरा, बचपन से रहा है पुस्तके लिखने का शौक

गयाहरवी की छात्रा ने लिखी द आरकेन औरोरा, बचपन से रहा है पुस्तके लिखने का शौक
-डीसी मॉडल स्कूल की छात्रा है परल, सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने की सराहना-
फिरोजपुर, 25 मार्च, 2022
इंटरनैट के युग में जहां लोग किताबो से दूर भाग रहे है तो वहीं डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की गयाहरवी की छात्रा ने कम आयु में एक पुस्तक कीर्तिमान स्थापित किया है। नॉन मैडिकल स्ट्रीम की 16 वर्षीय स्टूडैंट परल ने अपनी पुस्तक को चार भागो में बांटा है । इस पुस्तक का शीर्षक द आरकेन औरोरा है और इसमें 42 कहानियो का मिश्रण है। परल ने कहा कि उसके मन में भी ख्याल या विचार आते है, वह उसके पुस्तक पर अंकित कर देती है। इस पुस्तक का उसने 28 फरवरी को विमोचित किया है और यह उसके द्वारा लिखी गई दूसरी किताब है। उसने बताया कि जब वह आठवी में पढ़ती थी तो उसने पहली बार किताब लिखने की कोशिश की। जिसका नाम पोइट्री गिवन लाइफ रखा था, जिसे 2019 में पूरा करके विमोचित करवाया था। परल ने बताया कि उसके माता-पिता इस कार्य में उसका भरपूर सहयोग देते है।

गयाहरवी की छात्रा ने लिखी द आरकेन औरोरा, बचपन से रहा है पुस्तके लिखने का शौक
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने छात्रा परल द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयास की सराहना की है और कहा कि वह इस पुस्तक को जरूर पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि किताबो का ज्ञान ही मानव को बुलंदियो पर ले जाता है। डा. गुप्ता ने कहा कि किताबे पढऩा, लिखना और उन पर अमल करना दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। प्रिंसिपल सुमन कालरा ने कहा कि परल स्कूल की होनहार छात्रा है और वह पढ़ाई में भी अव्वल रहती है। उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
परल के पिता नवीन सेतिया सीनियर बैंक मैनेजर है और माता स्वीट बाला हिस्ट्री लैक्चरार है। वह अपनी बेटी के हरेक अच्छे कार्य में बेहतर सहयोग देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button