फिरोजपुर मंडल में रेलवे टिकट चेकिंग अभियान चलाया
3100 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए, जुर्माने के लगभग 20 लाख रुपये का राजस्व वसूल किया गया
फिरोजपुर मंडल में रेलवे टिकट चेकिंग अभियान चलाया
3100 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए, जुर्माने के लगभग 20 लाख रुपये का राजस्व वसूल किया गया
फिरोजपुर,16.03.2022: त्यौहार के सीजन को देखते हुए फिरोजपुर मंडल में सुचारू रूप से टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 15.03.2022 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / फ्रेट श्री विमल कालड़ा की अगुवाई में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने फिरोजपुर कैंट-जालंधर, जालंधर-लुधियाना तथा लुधियाना-फ़िरोज़पुर रेल सेक्शनों में टिकट चेकिंग का कार्य करवाया। उनकी टीम में वाणिज्य निरीक्षक श्री मलकीत सिंह, श्री जे पी मीना, डी.सी.आई.टी. श्री संजीव कुमार तथा 4 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल थे। कल पुरे मंडल में टिकट चेकिंग के दौरान लगभग 3100 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 20 लाख रुपये का राजस्व वसूल किया गया।
श्री कालड़ा जी ने जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पार्सल कार्यालय, बुकिंग कार्यालय तथा रिजर्वेशन कार्यालय में भी औचक निरिक्षण किया। इसके साथ उन्होंने पार्सल कार्यालय में लग रहे पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यों का भी जायजा लिया।
श्री कालड़ा जी ने बताया कि टिकट चेकिंग मेन लाइनों में ही नहीं बल्कि ब्रांच लाइनों में भी किया जा रहा है। अतः उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि सभी यात्री उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। जिससे कि किसी भी यात्री को कोई भी असुविधा का सामना नही करना पड़े और सभी यात्रियों की यात्रा सुखद रहे। उन्होंने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ से भी अनुरोध किया कि वे किसी भी यात्री को कोई परेशानी हो तो उसे अविलम्ब दूर करे। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे यात्रा के दौरान साफ-सफाई का भी ध्यान रखे तथा स्टेशन पर मौजूद कूड़े दान का प्रयोग करें ।