विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल एवं आकाश बाईजूस के बीच में हुआ करार, आकाश-बाईजूस के माहिर अध्यापक विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को करवाएंगे मेडिकल व इंजीनियरिंग के दाखिला प्रतियोगिता की तैयारी
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल एवं आकाश बाईजूस के बीच में हुआ करार, आकाश-बाईजूस के माहिर अध्यापक विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को करवाएंगे मेडिकल व इंजीनियरिंग के दाखिला प्रतियोगिता की तैयारी
14.3.2022: उपरोक्त संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डॉ एस एन रुद्रा ने बताया कि आज आकाश-बाईजूस और विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के बीच हुए करार के अंतर्गत बारहवी कक्षा के पश्चात होने वाले भिन्न-भिन्न मेडिकल व इंजीनियरिंग कोर्सों के दाखिले संबंधी तैयारी आकाश बाईजूस के माहिर अध्यापक विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में करवाएंगे l
डॉ रुद्रा ने यह भी बताया कि अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु स्थानीय विद्यार्थियों को फिरोजपुर के दूरदराज क्षेत्रों में जाकर जहां भिन्न-भिन्न कोचिंग सेंटर में दाखिला लेते हुए अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था , वही विद्यार्थी के अल्पायु में ही घर से दूर रहने के कारण विपरीत असर भी पड़ता था l उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वी डब्ल्यू एस की मैनेजमेंट एवं अकाश बाईजूस के प्रतिनिधियों ने यह करार करके फिरोजपुर व इसके आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह निर्णय किया है कि जहां न केवल भविष्य में होने वाले साइंस व इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता की तैयारी अपने स्कूल पाठ्यक्रम के साथ-साथ कक्षा आठवीं से बारहवी तक वी डब्ल्यू एस में आकाश-बाईजूस की निपुण टीम द्वारा कर पाएंगे बल्कि वी डब्ल्यू एस की विश्व स्तरीय मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित सुविधाओं का लाभ भी विधारथी प्राप्त कर सकेंगे l
यहां पर यह भी वर्णनीय है कि आज वी डब्ल्यू एस व आकाश-बाईजूस द्वारा स्कूल विद्यार्थियों के लिए एक कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन स्थानीय जेनेसिस इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च में आयोजित किया गया ,जिसका उद्घाटन श्री वरिंदर मोहन सिंघल प्रसिद्ध चारटेंट अकाउंटेंट व जेनेसिस इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के चेयरमैन के कर कमलों द्वारा किया गया l
इस अवसर पर विशेष अतिथि आकाश बाईजूस के अकादमिक अध्यक्ष श्री अवतार सिंह, श्री राहुल त्यागी एवं श्री शिवम गर्ग रहे।
इस करियर ओरिएंटेशन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा ग्यारहवीं में अपनी प्रतिभा के अनुसार वर्ग का चयन करने में सहायता हो सके। इसी उद्येश्य को प्रमुख रखते हुए श्री राहुल त्यागी, अकादमिक अध्यक्ष, आकाश बाईजूस ने वहां पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के तरीके, अपनी योग्यता, अपनी समर्थ्या के अनुसार भविष्य में अपना वर्ग चयनित करने के तरीके बता कर मार्ग दर्शन किया।
इस अवसर पर वी डब्लू एस के होनहार विद्यार्थियों को आकाश-बाईजूस की ओर से सम्मानित किया गया।
इस पश्चात जहाँ कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों मुस्कान शर्मा, आषिर सागर भास्कर एवं नमितप्रीत ने अपनी विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल से जुड़े अपने अनुभव सांझे किये, वही आकाश बाईजूस के ऍन टी एस ई एवं मेडिकल में अव्वल रहने वाले छात्रों साहिलप्रीत सिंह एवं गौरव जसूजा ने अपने अनुभव सांझे किये, जिससे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में मेहनत करने की प्रेरणा मिल सके।
डा रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की हमेशा से यह सोच रही है कि वह बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाने में अपना पूरा योगदान दें। इस सोच को अग्रसर रखते हुए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल सदैव से ही सामाजिक कल्याण में सराहनीय योगदान देता आया है। इसलिए आज आकाश बाईजूस के सहयोग के साथ फ़िरोज़पुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम आरम्भ करने जा रहा है।
डॉक्टर रुद्रा ने कहा कि उपरोक्त सुविधाएं प्राप्त करने हेतु जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी एवं माता पिता विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रशासन से संपर्क कर सकते हैंl
इस अवसर पर विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन श्री गौरव सागर भास्कर, मुख्य प्रशासक श्री परमवीर शर्मा, डीन अकादमिक प्रो ऐ के सेठी , प्रशासक श्री विपन कुमार शर्मा व श्री सुमित उपस्थित रहे।